सियासी महासंग्राम: चुनावी दंगल विकास की परीक्षा, किसकी होगी नैया पार

पूर्वांचल: जातीय समीकरणों में उलझे समीकरण भाजपा के लिए सीट बचाने की चुनौती

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। पूर्वांचल में खासकर जनपद आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ व बलिया। इन जिलों के संसदीय सीटों में मानो इस समय सियासी महासंग्राम की धूम है।
समाजवादी गढ़ मानी जानी वाली सीट पर इस बार जातीय समीकरणों का जाल उलझा हुआ है।
आजमगढ़ में सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ फिर से भाजपा के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं, सपा ने भी एक बार फिर धर्मेंद्र यादव को टिकट देकर चुनावी समीकरण को बौखलाहट में डाल दिया है। उधर गाजीपुर जिले में भी भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय और सपा से प्रत्याशी अफजाल अंसारी में टक्कर की बयार खूब बह रही है।
भाजपा पार्टी से उम्मीदवार दिनेश लाल यादव निरहुआ उपचुनाव का इतिहास दोहराने के साथ ही एक बार फिर आजमगढ़ लोकसभा सीट पर कब्जा करने के लिए एड़ी से चोटी का जोर लगाए हैं, सपा भी समीकरणों के सहारे बहूलता सीट पर नजर गड़ाए हुए है। बसपा असमंजस में है कि उसे जीत मिलेगी या फिर…
पिछले दिनों लोकसभा के उपचुनाव में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा को पटखनी लगा संसद की दहलीज पर कदम रखा था, लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया पर लगातार चल रही बहस भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ के लिए डगर कठिन दिखती नजर आ रही है।
इसके अलावा पूर्वांचल में एक ऐसा जनपद गाजीपुर है जहां एक-दूसरे की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।
भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय और सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के बीच कांटे की टक्कर होती दिख रही है, लेकिन वहां की बहस इस बात की गवाही दे रही है कि भाजपा प्रत्याशी पारसनाथ राय के लिए यह महासंग्राम किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।
वहीं मुलायम सिंह यादव के दौर में बागी बलिया कहे जाने वाली सीट पर पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज सपा से उपचुनाव में जीत हासिल की थी, लेकिन कुछ दौर गुजरने के वे भाजपा का दामन थाम कर अब बलिया से ही लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

 

Loksabha Ran

भाजपा का प्रेमरोग : किसी वैद्य को बुलाओ, इनकी दवा तो कराओ

फिल्म प्रेमरोग का गीत है, मैं हूं प्रेमरोगी मेरी दवा तो कराओ, जाओ जाओ जाओ किसी वैद्य को बुलाओ…. लगता है भाजपा को भी यही रोग हो गया है। इसे अपने नैसर्गिक प्रेमी पसंद नहीं। इसे किसी और से प्रेम हो गया है। ऐसा लग रहा है। जो इससे नैसर्गिक प्रेम करने वाले हैं वे […]

Read More
Loksabha Ran

विकसित भारत का बजट

योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा में प्रस्तुत बजट का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नई संसद में वित्त मंत्री ने देश का आम बजट प्रस्तुत किया है। यह बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी, विकासोन्मुख, 140 करोड़ भारतवासियों की आशा, आकांक्षा और अमृतकाल के संकल्पों को पूरा करने वाला सिद्ध होगा। […]

Read More
Loksabha Ran

राज्यपाल ने की बजट की सराहना

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज लोकसभा में प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2024-25 पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आम बजट अमृत काल के लिहाज से बहुत ही अहम है क्योंकि यह देश के 140 करोड़ लोगों को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक न्याय दिलाने वाला है। राज्यपाल जी ने कहा कि बजट में किसान, गरीब, युवा तथा […]

Read More