
अयोध्या। 8मई। चलने-फिरने में पूरी तरह असमर्थ युवती ने सुविधापूर्वक श्री राम लला का दर्शन किया। साथ ही दिव्यांगजनों के लिए मंदिर परिसर में की गई व्यवस्था की सराहना की।
26 वर्षीय भावना चलना-फिरना तो दूर उठकर खड़ी भी नहीं हो सकती। अलबत्ता, समझने, बोलने में कोई दिक्कत नहीं है। वे अपने मां बाप के साथ दर्शन करने 80 सदस्यीय टोली समेत ब्यावर, राजस्थान से आई थीं। व्यवसायी पिता और प्रिंसिपल मां की पहली सन्तान भावना जन्म से ही नब्बे प्रतिशत दिव्यांग हैं। ह्वीलचेयर के सहारे वे अयोध्या और श्रीराम लला तक पहुंची। भावना बताती हैं मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं और सुरक्षाकर्मियों का रवैया बहुत ही सहयोगात्मक रहा। हनुमान गढ़ी में जरूर भावना को पिता की गोद में चढ़ना पड़ा। सरयू आरती में वरीयता मिली तो भावना की आंखे छलक उठीं। पिता राजवीर बताते हैं कि कारसेवक पुरम के प्रभारी शिवदास जी ने भावना के ठहरने लायक कमरे की विशेष ध्यान देकर व्यवस्था कराई।
जारी कर्ता —
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र संवाद केन्द्र अयोध्या धाम.
Email-
Onkar.singh
@srjbtkshetra.org
Mediacenter
@srjbtkshetra.org
Whatsapp -9520018007
7355513457