बदला मिजाज: अरे ये कैसा जुनून हर रिश्ते का खून, टूटते संयम के साथ टूट रहा भरोसा भी

राजधानी लखनऊ और देवरिया जिले में हुई घटना से फिर दहला दिल

नन्हे खान

देवरिया। महत्वाकांक्षा अब रिश्तों पर भारी है। बदलते परिवेश में संयुक्त परिवार की अवधारणा खत्म होने के साथ ही आपसी विश्वास भी दरकता जा रहा है। लालच, तनाव, आपसी खींचतान, नफ़रत, शक या फिर वजह कुछ और हो, लेकिन कड़वा सच तो यह है कि राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अलग-अलग जिलों में पिछले कुछ दिनों में रिश्तों के खून लगातार हो चुके हैं।

हाल में और पिछले दिनों हुई घटनाओं पर एक नजर

देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्र स्थित विशौली माफी गांव निवासी बबलू कुमार ने आपसी विवाद में पत्नी व बेटी को मौत की नींद सुला दिया। यही नहीं राजधानी लखनऊ में मलिहाबाद क्षेत्र में एक कलयुगी पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की जान ले ली। पति का कुसूर इतना था कि वह गैर शख्स से बात करने के लिए मना किया था। लखनऊ से सटे बाराबंकी जिले में अवैध संबंध के शक के चलते अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगों ने पत्नी का गला काटा और सिर लेकर थाने की दहलीज पर पहुंच गए।

कुछ और घटनाएं

  • राजधानी लखनऊ के पारा क्षेत्र में नवविवाहिता की गला रेत कर हत्या कर पति भाग निकला था।
  • चिनहट क्षेत्र स्थित जुग्गौर गांव में दामाद नातियों ने मिलकर बुजुर्ग की जान ले ली।
  • आलमबाग में कैब चालक ने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
  • विभूतिखंड क्षेत्र में लोहिया कर्मचारी श्रीराम यादव की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी।
  • सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र मामूली बात पर पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला।
  • विकासनगर में होली के दिन कपड़ों के विवाद में पत्नी को मौत की नींद सुला दिया।
  • गोमतीनगर क्षेत्र में बेरहम भाई ने कैंची से गोदकर मार डाला।
  • राजधानी लखनऊ में ही सरफराज नाम के युवक ने माता-पिता और भाई को बांके से काटकर मौत के घाट उतार दिया।

यह तो फिलहाल बानगी भर और भी राजधानी लखनऊ सहित यूपी के जिलों में कई लोगों ने अपनों का खून बहाकर रिश्ते को कलंकित कर चुके हैं। डॉ. विजित जायसवाल कहते हैं बदले हुए खानपान और जीवनचर्या के कारण लोग दिमागी रूप से कब अस्वस्थ हो जाते हैं, पता ही नहीं चलता और वो अपने खून-खानदान के लोगों की हत्या कर बैठते हैं।

आपसी विवाद में पत्नी,व बच्ची की सिल बट्टे से मारकर हत्यारोपी पति गिरफ्तार

देवरिया जिले के मईल थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम विशौली माफी निवासी बबलू कुमार द्वारा आपसी विवाद में नौ मई को अपनी पत्नी व बच्ची को सीलबट्टे से मारकर हत्या कर दिया  था। जिसके सम्बन्ध में ग्राम प्रहरी ग्राम विशौली माफी श्रीमती दुर्गावती देवी पत्नी स्व0 राजकुमार की तहरीर पर थाना मईल ने बबलू कुमार के विरुद्ध पंजीकृत होकर विवेचना की जा रही थी। विवेचना के क्रम में मईल पुलिस ने अगले दिन यानी 10 मई को मुखबिर की सूचना पर कुण्डौली तिराहे के पास अभियुक्त बबलू कुमार पुत्र अर्जुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ सरोज, कांस्टेबल ईश्वरचंद एवं राहुल कुमार गुप्ता शामिल थे।

सुने क्या कह रहे हैं जिम्मेदार अफसर

Purvanchal

नहीं रहे नर्रे बुजुर्ग के शिवदयाल चंद, मुम्बई के टाटा अस्पताल में ली अंतिम सांस

राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित चंद कस्टम कमिश्नर समेत कई पदों पर कर चुके थे कार्य एयर कारगो से वाराणसी पहुंचेगा इनका पार्थिव शरीर, मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार नया लुक संवाददाता लखनऊ। वो गांव की शान थे। गांव का कोई ऐसा शख्स नहीं, जो उनकी बात न मानता रहा हो। यूँ कहें कि जब […]

Read More
Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More