गांजर की बेटी ने (CUET) प्रवेश परीक्षा में लहराया परचम,परिवार में खुशी का माहौल,बधाई देने वालों का लगा तांता

देश में 413 वां स्थान हासिल कर IIMC दिल्ली में अपना सपना करेगी पूरा

खमरिया खीरी। गांजर क्षेत्र के मोहम्दापुर गांव में किसान की बेटी ने प्रारंभिक शिक्षा गांव में प्राप्त कर एक महत्वाकांक्षी पत्रकार के रूप में आईआईएमसी दिल्ली परिसर में पढ़कर देश समेत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की अलग पहचान बनाने का सपना संजोकर लखनऊ में शिक्षा प्राप्त कर रही दिव्या कटियार ने CUET (पीजी) इंग्लिश प्रवेश परीक्षा में 413 वां स्थान हासिल कर गांजर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। इस क्षेत्र में यह पहली ऐसी छात्रा है, जो कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई कर यहाँ तक पहुचीं। जिसकी जानकारी होते ही परिवार में जहां खुशी का माहौल व्याप्त है,वही तमाम स्थानों से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

ईसानगर क्षेत्र के मोहम्दापुर गांव के किसान वीरेंद्र कटियार की बेटी दिव्या कटियार ने बीते दिनों हुई सीईयूटी (पीजी) इंग्लिश प्रवेश परीक्षा पास कर पूरे भारत मे 413वां स्थान हासिल कर गांजर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया,परीक्षा का रिजल्ट आने पर जैसे ही दिव्या को इसकी जानकारी हुई तो वह खुशी से झूम उठी। उसने यह खुशी सबसे पहले अपने माता पिता भाई बहनों से साझा कर उन्हें बताया कि उसका जो सपना था कि इंडियन इंस्टीयूट एंड मास कम्युनिकेशन दिल्ली परिसर में रहकर कुछ नया करने का वह पूरा होने जा रहा है। इस बात पर दिव्या कटियार ने राष्ट्रीय सहारा से बातचीत के दौरान बताया कि वह वर्तमान में लखनऊ में पढ़ाई कर रही है,यूजी कोर्स: पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातक सीयूईटी अखिल भारतीय रैंक {आईआईएमसी} – 413 काउंसलिंग के पहले दौर और सूची में आईआईएमसी दिल्ली में स्वीकार कर लिया गया है। अब वह अंग्रेजी पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा करने जा रही है। यहाँ तक पहुचने के लिए उसने कड़ी मेहतन की है, जिसमें उसके माता पिता व भाई बहनों का अहम योगदान है।

लखीमपुर खीरी की बिटिया ने बढ़ाया जिले का मान

महत्वाकांक्षी पत्रकार के रूप में आई आईएमसी दिल्ली में पढ़ने का था सपना

दिव्या का सपना था कि वह महत्वाकांक्षी पत्रकार के रूप में आईआईएमसी दिल्ली परिसर में पढ़ाई कर वैश्विक स्तर पर भारत की कहानी बदल कर एक नई पहचान देने की है जिसके बारे में उसने बताया कि एक महत्वाकांक्षी पत्रकार के रूप में (आईआईएमसी) विशेष रूप से मुख्य परिसर यानी दिल्ली परिसर में पढ़ना हमेशा उसका सपना रहा है। वह हमेशा वहां रहने व उसे सर्वोत्तम नैतिक मूल्यों की शिक्षा व अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करने वाले अपने माता-पिता और भाई-बहनों का शुक्रगुजार हूं।

फेमस पत्रकार पालकी शर्मा से प्रभावित होकर इस क्षेत्र में रखा कदम

दिव्या देश की जानीमानी पत्रकार पालकी शर्मा से प्रभावित होकर इस क्षेत्र में आई। जिसके लिए उसका माता पिता व भाई बहनों ने भी जमकर सहयोग कर उसे प्रेरित भी किया। इस सम्बंध में दिव्या ने कहा कि मैं आदरणीय पालकी शर्मा की तरह एक पत्रकार बनना चाहती हूं, क्योंकि मैं भी वैश्विक स्तर पर भारत की कहानी बदलना चाहती हूँ,अपने उस सपने के लिए।

दिव्या ने जूनियर हाईस्कूल तक की पढ़ाई गाँव मे रहकर क़स्बा खमरिया के ऐरा बाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज से पूरी कर लखनऊ गई जहां बीएन गर्ल्स एकेडमी से उन्होंने हाईस्कूल व आईटी इण्टरमीडिएट कालेज से प्रथम डिवीजन में इण्टर की परीक्षा पास की। उसके बाद आगे की पढ़ाई लखनऊ यूनिवर्सिटी के जनर्लिज्म एंड मास कम्युनिकेशन का कोर्स शुरू किया जहां उसका फाइनल वर्ष है।

Central UP

BBD पुलिस चौकसी की खुली पोल

नाक के नीचे तोड़ दी गई बाबा साहब की की प्रतिमा, पुलिस को नहीं लगी भनक फिर भी अधिकारी स्टेशन अफसर पर मेहरबान ए अहमद सौदागर लखनऊ। एक ओर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान की मूर्ति या फिर किसी किसी की बनी प्रतिमा को सुरक्षित रहने के फरमान जारी करते हैं कि पुलिस उन स्थानों […]

Read More
Central UP

…बजाओ ढोल स्वागत में अवध में राम आए है

आशियाना कालोनी में धूमधाम से मनाई गई प्रतिष्ठा द्वादशी मंदिर परिसर में हुई भजन संध्या पर जमकर झूमे श्रद्धालु लखनऊ। प्रभु श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ “प्रतिष्ठा द्वादशी” के अवसर पर आशियाना रेजीडेंट्स एसोसिएशन के द्वारा जगदम्बेश्वर मन्दिर प्रांगण सेक्टर “के” में हनुमान चालीसा पाठ के साथ भजन संध्या का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम […]

Read More
Central UP

कन्नौज हादसा: भरभराकर गिर गया निर्माणाधीन शेल्टर, कई मज़दूर दबे होने की आशंका

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज। कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन इमारत की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई मजदूर मलबे के नीचे दब गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे की है, जब निर्माण कार्य चल रहा था। मौके पर हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों और प्रशासन […]

Read More