मास्क टीवी ने खरीदे मलयालम में बनी चार बड़ी फिल्मों के राइट्स, जल्द होंगी रीलिज

मुम्बई। मास्क टीवी OTT ने बड़ा धमाल करते हुए मलयालम भाषा में बनी चार बड़ी फिल्मों के राइट्स खरीद लिए हैं। इन फिल्मों को हिंदी सहित अन्य भाषाओं में शीघ्र ही रिलीज करने की तैयारी चल रही है । इन चार फिल्मों में मलयालम के सुपर स्टार अभिनेता मुमुट्टी की दो फिल्में और पृथ्वीराज की दो फिल्में शामिल हैं। चारो ही फिल्मों के राइट्स मास्क टीवी ने अगले 99 सालों के लिए खरीद लिए हैं।

मास्क टीवी ओटीटी प्लेटफॉर्म की दुनिया मे एक स्थापित हो चुका ऐसा नाम है जहाँ कई भाषाओं में बनी फिल्में अनेकों भाषाओं में रिलीज़ की गई हैं और हर जॉनर के लिए बेहतरीन मनोरंजन परोसने का काम किया है । इस चैनल की यह सबसे बड़ी उपलब्द्धि है कि इसने अपने पहले स्थापना दिवस के पहले ही 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया था । इसके दर्शकों को मास्क टीवी के कन्टेन्ट खूब पसंद आते हैं और उन्हें हर समय इंतज़ार रहता है कि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब क्या नया आ रहा है ।

ये फिल्में जल्द हो जाएंगी मास्क टीवी पर रिलीज

इस बार मलयालम भाषा की जो चार फिल्मों के राइट्स खरीदे गए हैं उनमें से थोप्पिल जोप्पन में मुमुट्टी, ममता मोहनदास, एंड्रिया जेरिमिया,कवियूर पोनम्मा, सलीम कुमार, सुरेश कृष्णा, और अक्षरा किशोर मुख्य भूमिका में हैं तो दूसरी फिल्म यूटोपियाइले राजवू में मुमुट्टी के साथ जेवेल मेरी, जॉय मैथ्यू, एसपी श्रीकुमार, सुनील सुखदा, अनूप चंद्रन और इंद्रान्स आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है । वहीं फ़िल्म जेम्स एंड ऐलिस में पृथ्वीराज सुकुमारन , वेदिका कुमार, किशोर सत्या, मंजू पिल्लई, नेदुमुदि वेणु, पार्वती नायर, साई कुमार एंड सिजोऊ वर्घेसे ने मुख्य भूमिका निभाई है । इसी कड़ी में आखिरी फ़िल्म अमर अकबर एंटोनी में पृथ्वीराज , इंद्रजीत, जयसूर्या, नमिता प्रमोद ने मुख्य किरदार निभाया है।

मास्क टीवी OTT प्लेटफॉर्म की चैनल प्रोड्यूसर मानसी भट्ट ने बताया कि जल्द ही इन चारों फिल्मों के डबिंग का काम पूरा करके इसे रीलीजिंग के लिए शेड्यूल किया जाएगा । ये चारों ही बेहतरीन फिल्में हैं और इनसे दर्शकों को भरपूर मनोरंजन मिलेगा । फिल्में समाज और सिनेमा जगत के लिए मिसाल के तौर पर याद की जाएंगी और इन्हें लोग लम्बे अरसे तक याद रखेंगे । मास्क टीवी OTT अपने विविधताओं के लिए ही जाना जाता रहा है और आगे भी इन्हीं विविधताओं के लिए ही जाना जाएगा।

Entertainment

द साबरमती रिपोर्टः समाज, राजनीति और मीडिया का सच

संजय तिवारी विवेक अग्निहोत्री को कश्मीर फाइल्स से भी दमदार कॉन्टेंट परोसने वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट अब सभी के सामने है। अद्भुत और रोंगटे खड़े करने वाला सच। कथित मेन स्ट्रीम नेशनल मीडिया का चेहरा भी बहुत अच्छे से बेनकाब हो गया है। 2014 के बाद देश में गोदी मीडिया जैसी गालीनुमा कुछ गंदा […]

Read More
Entertainment

जानिए क्या है ‘डंकी’ के पीछे की कहानी और इसमें छिपे जज़्बात!

मुंबई। डंकी का असली मतलब क्या है? इसका अर्थ है गैर कानूनी रूप से की जाने वाली यात्रा, जिसके जरिए लोग अपने देश से बाहर निकलने के लिए दुनिया भर की सरहदों को पार करते हैं। यह उन अनकहे सपनों और कोशिशों का आईना है जिसे लोग बेहतर ज़िंदगी की तलाश में अपनाते हैं। ट्रैवल […]

Read More
Entertainment

आईफा रॉक्स 2024: आईफा फेस्टिवल 2024 का शानदार समापन  

मुंबई। आईफा रॉक्स 2024 में आईफा फेस्टिवल का समापन अद्भुत रहा। अबू धाबी के यास आइलैंड पर संगीत, ग्लैमर और स्टार पॉवर ने चार चाँद लगा दिए। भारतीय सिनेमा की दिग्गज हस्तियाँ इस फेस्टिवल में शामिल हुईं, जिससे आईफा की वैश्विक पहचान और भी अधिक मजबूत हो गई। इस बार आईफा रॉक्स की मेजबानी सिद्धांत […]

Read More