राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्म दिन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्म दिन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया ।
-उतरठिया कार्यक्रम मे बंसल जी ने अपने हाथों शर्बत व मिष्ठान वितरण किया।
जरूरत मंदों गरीबों की सेवा कर सेवा संकल्प दिवस मनाया जाताहै-संदीप बंसल
–विजय श्रीवास्तव —
लखनऊ
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री माननीय संदीप बंसल जी का जन्म दिवस 9 जून को पूरे देश प्रदेश मे गरीबों जरूरत मंदों की सेवा करके सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाता है

लोकसभा चुनाव 2024- यहां-यहां चूके मोदी

यह दिवस पूरे देश और प्रदेश में संगठन द्वारा कई माध्यम से मनाया जाता है जैसे अस्पतालों में रक्तदान वृद्धा आश्रम में फल मिठाई वितरण जगह जगह भंडारे इत्यादि का कार्यक्रम व्यापारियों द्वारा जनहित में किया जाता है

 


इसी क्रम में रविवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की इकाई उतरेटिया उद्योग व्यापार मंडल ने व्यापार मंडल कार्यालय ललित इलेक्ट्रिकल्स पर शरबत एवं बूंदी का वितरण कराया । इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय संदीप बंसल जी प्रदेश अध्यक्ष रिपन कसल जी द्वारा करते हुए उतरठिया व्यापार मंडल कमेटी के कार्यो कार्यक्रमो की सराहना की । उक्त अवसर पर उतरेटिया उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना संरक्षक सत्येंद्र सिंह एवं विजय श्रीवास्तव , महिला अध्यक्ष बीनू मिश्रा एवं नीलमथा व्यापार मंडल अध्यक्ष मलखान यादव तेलीबाग व्यापार मंडल अध्यक्ष पतंजलि यादव बांग्ला बाजार प्रभारी सनत गुप्ता भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी संजय गुप्ता वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू महामंत्री चंदन गुप्ता वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह उपाध्यक्ष मेहताब उपाध्यक्ष चंद्रसेन यादव संगठन महामंत्री मोहम्मद समीर संगठन मंत्री अंजनी झा एवं दिगंबर एवं शाहजहांपुर की महिला प्रभारी लुबना जिया एवं बहुत सारे व्यापारी गण मौजूद रहे ।

Analysis

गुरुनानक देव का पुण्य दिवस आज, जानिए उनकी पवित्र जीवनी

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद आज गुरु नानक देव जी की पुण्यतिथि है। उनकी मृत्यु 22 सितंबर 1539 ईस्वी को हुई थी। आश्‍विन मास के दशमी तिथि के दिन उनका निधन हुआ था। तारीख के अनुसार गुरु नानक देव जी ने 22 सितंबर 1539 को करतारपुर में अपने प्राण त्याग दिए थे। आइए जानते हैं- […]

Read More
Analysis

…इस तरह हीरो बनकर उभरी एक विधायक की छवि, जानें क्या है इसके पीछे की अंतर्कथा

कभी कभी कुछ ऐसे वाकयात सामने से गुजरते हैं जो यह बताते हैं कि उम्मीद अभी बाकी है। आज के जो हालात है,उसमें न्याय की उम्मीद कम है लेकिन जब कोई अकेला आपको न्याय दिलाने पर अड़ जाय तो यकीनन न्याय मिले न मिले आपकी उम्मीद की आश खत्म होने से बच जाती है। यह […]

Read More
Analysis

दो टूकः भारतीय Startups पर बढ़ता कर्ज का बोझ, यह कैसी नीति

राजेश श्रीवास्तव मोदी सरकार लगातार स्टर्टअप्स को लेकर खासी चर्चा में रहती है। चाहे लालकिला हो या फिर युवाओं के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग अपने हर भाषण में स्टार्टअप्स को लेकर खासे दावे करते हैं लेकिन इसके पीछे की हकीकत को लेकर देश के रणनीतिकार इन दिनों खासी चिंता में हैं। भारतीय स्टार्टअप्स का […]

Read More