कांग्रेस की धन्यवाद यात्रा:

आभारी हूं ,आपके वोटों ने हमें जीत के करीब तक पहुंचाया,वीरेंद्र चौधरी

महराजगंज। लोकसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित सफलता से अभिभूत गठबंधन के जीते हारे सभी उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्रों में धन्यवाद यात्रा निकालकर मतदाताओं का आभार प्रकट कर रहे हैं। महराजगंज लोकसभा सीट से गठबंधन से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी चुनाव लड़े थे। वे करीब 34 हजार वोटों से हार गए हैं लेकिन पिछले दो दशकों के लोकसभा चुनाव का रिजल्ट देखें तो इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को रेकार्ड वोट हासिल हुआ है। करीब साढ़े पांच लाख वोट पाकर हारने वाले वीरेंद्र चौधरी मंगलवार को पूरे लोकसभा क्षेत्र में धन्यवाद यात्रा के जरिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आप सभी का आशीर्वाद है जो मुझे जीत के करीब तक पहुंचाया। वे पांच दिवसीय धन्यवाद यात्रा की शुरुआत फरेंदा विधान सभा क्षेत्र के झुनुवा,चंदन पुर,बेलसड़,रामपुर से की। यहां आयोजित सभाओं में कहा कि आपने हमें विजयी बनाया है,अंकगणित के खेल में मैं हार गया।
उन्होंने कहा कि मैं चुनाव में भले ही हार गया हूं लेकिन आपका सेवक बना रहुंगा। मैं सदैव और अंत तक आप के बीच में रहकर आपकी सेवा करता रहुंगा। उन्होंने यह भी कहा कि मैं तो आपका आभार प्रकट कर ही रहा हूं,कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी महराजगंज की जनता का आभार प्रकट किया है।

बता दें कि इस चुनाव में गठबंधन के सहयोगी सपा को 37 और कांग्रेस को 6 सीटों पर सफलता मिली थी जो भाजपा से कहीं ज्यादा है। यूपी में सपा 63 सीटों पर और कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ी थी। 11 जून से 15 जून तक की यह यात्रा गठबंधन दलों ने पूरे उत्तर प्रदेश में शुरू की है।
धन्यवाद यात्रा में जिला अध्यक्ष शरद सिंह, प्रभारी सचिव अमर पासवान , पीसीसी सदस्य एडवोकेट विजय सिंह , जिला कोषाध्यक्ष विधि नारायण वर्मा , जिला उपाध्यक्ष सपा, राजू दूबे , अनुराग राय , ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हित्तू विधायक के छोटे भाई डॉ. अजय चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, माधव चौधरी, बबलू खान, दयाराम पासवान आदि शामिल थे।

Analysis

लम्बी रेस खेलेंगे योगी, कहा- तीन साल में यूपी से खत्म हो जाएगी गरीबी

महराजगंज जैसे पिछड़े जिले से भरी हुंकार, जहां वनटांगियों को दे चुके हैं नहीं पहचान इससे पहले इंदिरा गांधी भी दे चुकी हैं इस तरह का बड़ा बयान नरेंद्र मोदी भी गरीबी को मानते हैं जातीय राजनीति की तोड़ अजय कुमार लखनऊ। गरीबी हटाओ का नारा भारतीय राजनीति का सबसे पुराना और सबसे आजमाया हुआ […]

Read More
Analysis

वह दिन दूर नहीं जब हम मनुष्य कहलाने के लायक भी न बचे

डॉ धनंजय मणि त्रिपाठी प्रकृति ने मनुष्य को संवेदनशील बनाया है, भावपूर्ण बनाया है अतः प्रकृति की भांति मनुष्य में भी विभिन्न प्रकार की भावनाएं पाई जाती हैं। ये भावनाएं शारीरिक और मानसिक संवेदनाएं होती हैं ये किसी चीज़, घटना या स्थिति के विशेष महत्व को दर्शाती हैं। भावनाएं हमारे जीवन का आधार होती हैं […]

Read More
Analysis

कांग्रेस न बदली है, न बदलेगी !

के. विक्रम राव कांग्रेस को इतने दशक हो गए फिर भी न ढांचा बदला न नेतृत्व। वैसा ही है जैसा नवम्बर 1978 में था। एक सियासी आँधी आयी थी। रायबरेली में जख्मी होकर, इंदिरा गांधी चिकमगलूर (कर्नाटक) से चुनाव जीती थीं। कवि श्रीकांत वर्मा, (पहले लोहियावादी, बाद में फिर इंदिराभक्त) ने कारगर नारा गढ़ा था, […]

Read More