उत्साहित कांग्रेस यूपी में निकालेगी धन्यवाद यात्रा

उत्साहित कांग्रेस यूपी में निकालेगी धन्यवाद यात्रा

रवि प्रकाश
महराजगंज। उत्तर प्रदेश में चुनाव जीते और हारे सभी लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस धन्यवाद यात्रा के जरिए जनता का आभार प्रकट करेगी। इसके लिए प्रति लोकसभा क्षेत्र पांच दिन की यात्रा प्रस्तावित है।
इस बात की जानकारी इंडिया गठबंधन के लोकसभा प्रत्याशी रहे कांग्रेस विधायक वीरेंद्र चौधरी ने सोमवार को एक पत्रकार वार्ता करके दी। उन्होंने कहा कि यद्यपि कि मैं पराजित हुआ हूं लेकिन जनता का मिले अपार स्नेह से मैं अभिभूत हूं। हारकर भी मैं महराजगंज की जनता का धन्यवाद ज्ञापित करने के लिए पांच दिवसिय धन्यवाद यात्रा निकालने जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि छ बार के सांसद से मेरी मामूली वोटों से हार मेरी जीत है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्म दिन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया ।

उन्होंने कहा कि 11 जून से 15 जून तक की इस यात्रा की शुरुआत फरेंदा विधानसभा क्षेत्र से सुबह 10 बजे से होगी। धन्यवाद यात्रा का समापन पनियरा में होगा।
बता दें कि यूपी में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़कर 6 सीटों पर सफलता हासिल की है। शेष सीटों पर सम्मानजनक वोट पाकर हारी है। धन्यवाद यात्रा सभी 17 लोकसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी जिसका नेतृत्व लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रहे लोग ही करेंगे।

Analysis

TEACHERS DAY’s EXCLUSIVE : घट रहा है गुरु – शिष्य परंपरा का घनत्व

संजय तिवारी हमारे यहाँ चारों तरफ अनास्था का माहौल पनप रहा है । इसका असर शिक्षा पर भी पड़ा है। परिसरों में गुरु-शिष्य संबंध का घनत्व घट रहा है । उच्च शिक्षा की स्थिति बेहतर बनाने के लिए विशवविद्यालय अनुदान आयोग का गठन हुआ तो ज़रूर, पर आज कुलपति का दायित्व संभाल रहा व्यक्ति भी […]

Read More
Analysis

दो टूकः OPS की हो रही मांग और सरकार ने दे दिया UPS

राजेश श्रीवास्तव पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर देश के सरकारी कर्मचारी लंबे समय से आंदोलनरत थे। इसी बीच शनिवार को मोदी सरकार अचानक पुरानी पेंशन का नया स्वरूप लेकर आ गयी है। हालांकि इसकी चर्चा पिछले तीन-चार दिनों से हो रही थी कि सरकार इस दिशा में कोई बड़ा ऐलान करेगी। लेकिन जिस स्वरूप […]

Read More
Analysis

राजीव गाँधी की जयंती आजः इंदिरा की मृत्यु के बाद संभाली थी, PM पद की जिम्मेदारी

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद जन्म- 20 अगस्त, 1944 निधन- 21 मई, 1991 इंदिरा गांधी के पुत्र राजीव गांधी का जन्म मुंबई में 20 अगस्त 1944 को हुआ था। भारत को आजाद होने में अभी तीन वर्ष बाकी थे। वे ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने आजादी के उस संघर्ष को नहीं देखा, जिसमें उनके परिवार के […]

Read More