नेपाल के तिनाऊ नदी में डूबने से तीन भारतीय पर्यटकों की मौत
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली महराजगंज!
भारतीय सीमा से सटे नेपाल के रूपंदेही जिले के व्यापारिक महत्व के शहर बुटवल के समीप तिनाऊ नदी में 3 दिन में 3 भारतीय पर्यटकों की डूबने से मौत हो गई।
इस संबंध में पाल्पा पुलिस के सूचनाधिकारी ने कहा कि गर्मी से बचने के लिए नदी में नहाने के दौरान एक-एक कर तीन भारतीय पर्यटकों की डूबने मौत हुई है।
सोमवार को भारतीय सैलानी महराजगंज जिले के बसहिया गांव निवासी 23 वर्षीय मुकुंद शर्मा नीता ग्रामीण नगर पालिका-3 तिनाऊ नदी में तैरते समय डूब गया। जिला पुलिस कार्यालय पाल्पा के सूचनाधिकारी सुगंध श्रेष्ठ ने बताया कि उसके साथी उसे नदी से निकालकर इलाज के लिए लुंबिनी प्रांतीय अस्पताल बुटवल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं रविवार को गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र स्थित रंगोली गांव निवासी 15 भीवर्षीय आर्यन की तिनाऊ नदी में डूबने से मौत हो गई।
कानपुर जनपद निवासी 35 वर्षीय फहीम अहमद की शनिवार को तिनाव नदी में ही नहाते समय डूबने से मौत हो गई। नेपाल पुलिस के मुताबिक गर्मियों में लोग नेपाल की नदियों में बिना सावधानी के उतर जा रहे हैं जिसकी वजह से ऐसी दुर्घटनाएं हो रही हैं। सिद्धार्थ होटल एसोसिशन भैरहवा के अध्यक्ष सीपी श्रेष्ठ ने कहा भारतीय पर्यटक पहाड़ी नदियों और झरनों में उतरने से पहले पूरी तरह जानकारी ले लें तभी नदी में स्नान करें।