आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 16 सदस्य गिरफ्तार, पूछताछ जारी

  • आनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के 16 सदस्य गिरफ्तार, पूछताछ जारी
  • तीन माह में दो करोड़ से अधिक की जालसाजी का मामल
  • कोल्हुई थाना क्षेत्र के बभनी चौराहे पर एक कमरे में तीन माह से चल रहा था फर्जीवाड़े का खेल

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज! महराजगंज जिले की कोल्हुई पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोल्हुई थाना क्षेत्र के बभनी चौराहे पर किराए के मकान में रहकर आनलाइन गेमिंग के माध्यम से करोड़ो की ठगी करने वाले 14 अभियुक्तों को पुलिस की संयुक्त टीम गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। वहीं इन अभियुक्तों के पास से 49 मोबाइल, 30 सिमकार्ड, 7 लैपटॉप, 6 रजिस्टर, 6 बैंक पासबुक, 8 चेकबुक, 14 एटीएम, 11 कूटरचित आधार कार्ड, 8 पैन कार्ड, 1 श्रम कार्ड, 2 ड्राइविंग लाइसेंस, 49 पीस पर्ची, एक जनरेटर बरामद किया गया है।

 

इस सम्बन्ध में फरेंदा क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया की किराए के मकान में रह कर यह लोग आनलाइन गेमिंग के माध्यम से ठगी कर रहे थे जिसमें इन लोगों ने दो करोड़ से अधिक का ट्रांजेक्शन किया है। इनके पास से भारी मात्रा में विभिन्न उपकरण बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन एप्स बेडहुक 24/7 के जरिए सट्टे का खेल संचालित कर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे। प्रयागराज पुलिस साइबर सेल व कोल्हुई पुलिस की मदद से आधी रात को छापेमारी करने जब टीम पहुंची तो एक मकान में एक साथ 16 युवक लैपटॉप और
मोबाइल लेकर गेमिंग के काम में लगे हुए थे। उन्होंने जब पुलिस को देखा तो वे घबड़ा गए और भागने की फिराक में लग गए पर पुलिस ने इनको दबोच लिया। वहीं प्रयागराज पुलिस दो युवकों को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई है। जानकारी मिली है कि इनका हेड ऑफिस बिहार राज्य के गोपालगंज में है यह गैंग बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों सहित महराजगंज में सक्रिय था तथा इस सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Analysis

गुरुनानक देव का पुण्य दिवस आज, जानिए उनकी पवित्र जीवनी

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद आज गुरु नानक देव जी की पुण्यतिथि है। उनकी मृत्यु 22 सितंबर 1539 ईस्वी को हुई थी। आश्‍विन मास के दशमी तिथि के दिन उनका निधन हुआ था। तारीख के अनुसार गुरु नानक देव जी ने 22 सितंबर 1539 को करतारपुर में अपने प्राण त्याग दिए थे। आइए जानते हैं- […]

Read More
Analysis

…इस तरह हीरो बनकर उभरी एक विधायक की छवि, जानें क्या है इसके पीछे की अंतर्कथा

कभी कभी कुछ ऐसे वाकयात सामने से गुजरते हैं जो यह बताते हैं कि उम्मीद अभी बाकी है। आज के जो हालात है,उसमें न्याय की उम्मीद कम है लेकिन जब कोई अकेला आपको न्याय दिलाने पर अड़ जाय तो यकीनन न्याय मिले न मिले आपकी उम्मीद की आश खत्म होने से बच जाती है। यह […]

Read More
Analysis

दो टूकः भारतीय Startups पर बढ़ता कर्ज का बोझ, यह कैसी नीति

राजेश श्रीवास्तव मोदी सरकार लगातार स्टर्टअप्स को लेकर खासी चर्चा में रहती है। चाहे लालकिला हो या फिर युवाओं के बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग अपने हर भाषण में स्टार्टअप्स को लेकर खासे दावे करते हैं लेकिन इसके पीछे की हकीकत को लेकर देश के रणनीतिकार इन दिनों खासी चिंता में हैं। भारतीय स्टार्टअप्स का […]

Read More