पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने आईजीआरएस कर्मचारियों के साथ की बैठक, समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने आईजीआरएस कर्मचारियों के साथ की बैठक, समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज! जिले के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने हाल ही में सभी थानों के आईजीआरएस कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक का उद्देश्य आईजीआरएस प्रणाली के तहत प्राप्त शिकायतों और अनुरोधों के समयबद्ध निस्तारण के संबंध में फीडबैक लेना और कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश देना था।

बैठक के दौरान श्री सोमेंद्र मीना ने सभी कर्मचारियों से आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों और उनके निस्तारण की प्रगति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिकायतों का समय पर और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि जनता का विश्वास प्रशासन पर बना रहे।

समयबद्ध निस्तारण के निर्देश

 

श्री मीना ने सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस के तहत प्राप्त प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी शिकायत को अनदेखा नहीं किया जाना चाहिए और उसे प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतकर्ताओं को उनके मामलों की स्थिति के बारे में नियमित जानकारी दी जानी चाहिए ताकि वे संतुष्ट रहें।

फीडबैक का महत्व

बैठक के दौरान, श्री मीना ने फीडबैक के महत्व पर जोर दिया और कहा कि यह प्रणाली की कार्यक्षमता को बढ़ाने और सुधारने में सहायक हो सकता है। उन्होंने कर्मचारियों से अनुरोध किया कि वे न केवल शिकायतों का निस्तारण करें, बल्कि प्रक्रिया को और अधिक सुचारू और पारदर्शी बनाने के लिए अपने सुझाव भी दें।

सभी थानों के आईजीआरएस कर्मचारियों ने बैठक में सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी समस्याओं एवं सुझावों को साझा किया। आईजीआईएस कर्मचारियों ने आश्वासन दिया कि वे पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए, शिकायतों के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

Analysis

महाराष्ट्र में भगवा का जलवा, ‘I.N.D.I.A.’ को फेल कर गया फ़तवा

अबकी बार योगी का नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ ने दिलाई दमदार जीत शिवसेना के वोटरों में भारी टूट, बीजेपी जीत गई महाराष्ट्र के सभी बूथ मुम्बई से लाइव शिवानंद चंद गहरे समंदर की खामोशी पढ़ना आसान है, लेकिन वोटरों की खामोशी पढ़ना किसी भी शिक्षाविद, विद्वान और राजनेता के लिए कठि न है। यही गच्चा […]

Read More
Analysis

EXCLUSIVE: मंगलमास कार्तिक की पूर्णिमा का पूर्ण स्वरूप

संजय तिवारी कार्तिक पूर्ण मास है। प्रत्येक दिवस मंगल है। सनातन का मंगलमास। ऐसे में इस मास की पूर्णिमा तो अद्भुत ही है। सनातन संस्कृति में पूर्णिमा का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रत्येक वर्ष 12 पूर्णिमाएं होती हैं। जब अधिकमास व मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 13 हो जाती है। कार्तिक पूर्णिमा […]

Read More
Analysis

सूर्य उपासना का महापर्व छठः वसुधैव कुटुम्बकम् की अवधारणा हो जाती है पूरी

इन तीन कथाओं से आप भी जान जाएँगे सूर्य षष्ठी यानी छठी मइया व्रत का महात्म्य धन–धान्य, आयु और आरोग्य देती हैं छठी मइया, जानें इनकी कथाएं सुनील कुमार इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस पर्व में सदियों से गंगा नदी व अन्य सरोवरों में सभी जाति व धर्मों के लोग […]

Read More