नेपाल में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजे गए भारतीय प्रोफेसर डॉ राम पाण्डेय

  •  नेपाल में उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजे गए भारतीय प्रोफेसर डॉ राम पाण्डेय
    “वैश्विक परिदृश्य में ज्ञान परंपरा” विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का हुआ था आयोजन

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

काठमांडू नेपाल! नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन विश्वविद्यालय के केंद्रीय हिंदी विभाग द्वारा भारतीय प्रोफेसर डॉ राम पांडेय को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजा गया है।

बता दें कि यूपी के महराजगंज जनपद में स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्मारक पीजी कॉलेज आनंदनगर, महाराजगंज के प्राचार्य डॉ राम पाण्डेय को नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन विश्वविद्यालय के केंद्रीय हिंदी विभाग द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया।

 

 

गौरतलब है कि बीते 6 एवं 7 जून को नेपाल की राजधानी काठमांडू में स्थित त्रिभुवन विश्वविद्यालय के केंद्रीय हिंदी विभाग द्वारा “वैश्विक परिदृश्य में ज्ञान परंपरा” विषय पर दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस संगोष्ठी में भारत के विभिन्न प्रदेशों सहित नेपाल के तमाम आचार्यों ने प्रतिभाग किया। इस अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में डॉ पाण्डेय को उनके प्रशासनिक कुशलता एवं शिक्षण के लिए उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। डॉ पाण्डेय को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान मिलने से पूरे महाविद्यालय में हर्ष है। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ बलराम भट्ट सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने डॉ पाण्डेय को इस उपलब्धि के लिए बधाई दिया है।

Analysis

कांपा पाक, इंडियन आर्मी ने खिलौनों की तरह तोड़े चीनी हथियार

अजय कुमार लखनऊ।  कश्मीर में पहलगाम हमले के बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल पाकिस्तान बल्कि चीन की भी पेशानी पर बल ला दिया है। दरअसल,भारतीय सेना पाकिस्तान को बुरी तरह से सबक सिखा रही है तो चीन की चिंता इस बात को लेकर है कि इस युद्ध में चीनी हथियारों की पोल […]

Read More
Analysis

सेना के साथ खड़ा भारत, सत्ता के लिए लड़ता पाकिस्तान

संजय सक्सेना,वरिष्ठ पत्रकार हाल के वर्षाे में भारतीय राजनीति में जिस तरह से सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच हर मुद्दे पर तलवारें खींची नजर आती थी,उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जिस तरह से दोनों धड़ों में एकजुटता देखने को मिल रही है,उससे देश की आम जनता काफी खुश है,वहीं पाकिस्तान में इसके उलट नजारा […]

Read More
Analysis

विवाद के समय बीजेपी क्यों छोड़ देती है अपने नेताओं का साथ

संजय सक्सेना लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी भारत की सबसे बड़ी और सबसे संगठित राजनीतिक पार्टियों में से एक है। अनुशासन, संगठनात्मक ढांचा और विचारधारा की स्पष्टता इसके प्रमुख स्तंभ माने जाते हैं। लेकिन, पिछले कुछ वर्षों में यह प्रवृत्ति देखी गई है कि जब पार्टी के किसी नेता पर विवाद खड़ा होता है, तो पार्टी […]

Read More