देवरिया में खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, मचा हड़कंप

  • देवरिया में खाद्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, मचा हड़कंप
  • खाद्य सचल दल की दो टीमों ने चलाया अभियानग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र खाद्य सचल दल ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कुल पांच नमूने किए एकत्रित

नन्हे खान

देवरिया । जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में आज खेसारी दाल के अपमिश्रण में कार्यवाही के द्वितीय दिवस को खाद्य सचल दल की दो टीमों ने अभियान चलाते हुए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कुल पांच नमूने एकत्रित किए। टीम का निर्देशन मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र ने किया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सदर तहसील के गौरा चौराहे पर स्थित सुनील गुप्ता प्रोविजन स्टोर से खुली अरहर की दाल का नमूना खेसारी के संदेह पर एकत्रित किया गया। इसी प्रकार इसी टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्रीराम यादव द्वारा सदर तहसील के लक्षी राम पोखर स्थित फर्म राम अवतार और संस के यहां मक्खन दूध मलाई ब्रांड अरहर दाल का नमूना 30 किलोग्राम के बैग को खोल कर नमूना एकत्रित किया गया।

 

द्वितीय टीम जिसका नेतृत्व खाद्य सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड द्वितीय विनय सहाय द्वारा किया जा रहा था।टीम के खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा भटनी सलेमपुर तहसील के मेसर्स शिव ट्रेडर्स के यहां से अरहर की दाल का नमूना एकत्रित किया गया तथा इसी फर्म से खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा द्वारा चना की दाल का नमूना एकत्रित किया गया तथा सलेमपुर तहसील के भटनी स्थित श्री बाबा अमरनाथ ट्रेडर्स के यहां खेसारी की आशंका पर अरहर दाल का एक नमूना घनश्याम वर्मा द्वारा एकत्रित किया गया तथा कुल 165 किलोग्राम दाल जिसका मूल्य 54120 रुपए था अधिग्रहित कर विक्रेता की सुरक्षित अभिरक्षा में दिया गया। इस प्रकार कुल 10 निरीक्षण करते हुए 5 नमूने एकत्रित किए गए एवं 165 किलोग्राम दाल का सीजर जिसका मूल्य 54120 था किया गया तथा दो सुधार सूचनाओं को जारी किया गया।

बड़े पैमाने पर पेंशन घोटाले के आरोपी समाज कल्याण अधिकारी महराजगंज शंकर लाल पर गिरी गाज,सेवा समाप्ति का नोटिस

 

खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र ने बताया है कि आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में मौसमी सब्जियां एवं फलों में हानिकारक कीटनाशकों के परीक्षण हेतु तथा प्रतिबंधित रसायनों का प्रयोग कर पकाए जाने जैसी गतिविधियों की रोकथाम हेतु रेंडम रूप से अभियान चलाकर आज सुबह-सुबह सब्जी मंडी चीरइयां ढाला देवरिया मे खाद्य सुरक्षा सचल दल द्वारा कुल 6 नमूने जिसमें से 4 सब्जी के एवं 2 फल का तथा स्थापित दुकानदारों, जिसमे सुभाष चौक से फल के 3 नमूने एकत्रित किए गए जिन्हें हाथों-हाथ त्वरित रूप से रूप से प्रयोगशाला विश्लेषण के लिए भेजा जा रहा है। फल व सब्जी के कुल 8 नमूने है, जिसमें खीरा ,परवल, नेनुआ लौकी तथा फलों में तरबूज ,खरबूज, केला और आम का नमूना विश्लेषण के लिए प्रेषित किया जा रहा है।

Purvanchal Uttar Pradesh

रामनगरी में दिखेगा अध्यात्म, परंपरा व संस्कृति का संगम

  दीपोत्सव-2024 पहली बार ‘रामलला की मौजूदगी’ में होंगे समूचे आयोजन रामकथा पार्क के मुख्य मंच पर होगी छह देशों व उत्तराखंड की रामलीला का मंचन नृत्यमयी रामायण, हनुमान चालीसा नृत्य नाटिका व रामचरितमानस नारी शक्ति की भी प्रस्तुति मुख्य मंच पर 10 अन्य स्थानों पर भी तीन दिन (28 से 30 अक्टूबर) तक प्रस्तुति […]

Read More
Purvanchal

केवल एक जीवन रक्षक दांव CPR) जान लेने से आप भी बचा सकते हैं किसी की जान

CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) के प्रति युवाओं को जागरूक करने पहुंचे एक युवा चिकित्सक जीवन और मौत के बीच की दूरी को एक पल में मिटा देता है CPR, जानें और उपयोग करें सगीर ए खाक़सार बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि CPR एक आवश्यक बुनियादी जीवन रक्षक कौशल है। यदि CPR समय […]

Read More
Purvanchal

इंडिया नेपाल बार्डर पर नौतनवां कस्बे का हालः थोड़ी ही बरसात में पानी-पानी हो जाता है शहर

हल्की बारिश में भी डूब जाती हैं नौतनवां कस्बे की सड़कें सारी नालियों का सड़कों पर बहता है पानी, लोगों का चलना दूभर नेताओं के दावे होते हैं हमेशा झूठे- नगरवासी जलभराव की समस्या के समाधान का प्रयास निरंतर जारी-बृजेश मणि नौतनवां। लगातार 36 घंटे से हो रही भारी बारिश ने नौतनवां और आसपास के […]

Read More