बकरीद पर “शहरुख” बिके 60 हज़ार मे “सलमान” पे बोली लगी एक लाख

बकरीद पर “शहरुख” बिके 60 हज़ार मे “सलमान” पे बोली लगी एक लाख

निजाम जिलानी
ककरहवा,सिद्धार्थनगर।
नौगढ़ तहसील स्थित नेपाल सीमा के कसबा ककरहवा स्थिति बकरा मंडी में बकरों की बिक्री की धूम मची हुई है। बकरीद पर यहां नेपाल तक के खरीदार आते हैं। इस अवसर पर बकरा मंडी में राजस्थानी तथा नेपाल के पहाड़ी बकरों की भारी बिक्री हो रही है। अब तक इस मंडी में सबसे मंहगा ‘शाहरुख खान’ नामक बकरा 60 हजार रूपये में बिक चुका है। जबकि “सलमान खान” नामक एक बकरे की खरीद के लिए खरीददारों के बीच होड़ लगी हुई है। उस पर एक लाख तक की बोली लग चुकी है। उम्मीद है कि वह जल्द ही इससे अधिक दाम पर बिक जायेगा।
नेपाल सीमा से सटे ककरहवा बाजार की बकरा मंडी में सुंदर और बेहतरीन कद काठी वाला बब्बरी नस्ल का बकरा जिसका नाम सलमान खान है, लोगो में कौतुहल का केंद्र बना हुआ है। जिसकी कीमत व्यापारी ने डेढ़ लाख रूपए रखा है। इसके अलावा शाहरुख खान नाम का एक बकरा 60,000/ हजार मे बिकते देखा गया, लेकिन सलमान की बिक्री मूल्य अधिक होने से वह अभी नहीं बिक पाया। लोग अनुमान लगा रहे हैं कि सवा लाख कीमत लगते ही वह भी बिक जायेगा। अभी बकराद के त्यौहार में तकरीबन तीन दिन बाकी है।
बता दें कि इस वर्ष कुर्बानी के जानवरों के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन क्षेत्रीय लोगों के अनुसार मुस्लिम समाज की आस्था के आगे इनका कोई मोल नहीं। गौरतलब है कि इस्लाम में तीन दिन के इस त्योहार में मुसलमान अल्लाह के राह में जानवर की कुर्बानी करते हैं। हैसियत वाले मुस्लिम तो कुर्बानी के बकरों पर लाखों लाख खर्च कर देते हैं। यही कारण है कि कुर्बानी के लिए बकरे खास तौर से पाले जाते हैं।
उल्लेखनीय है कि ककरहवा बकरा मंडी नेपाल में भी काफी प्रसिद्ध है यहां दूर दूर से बकरा खरीदने लोग आते हैं। उक्त बाज़ार में बलरामपुर उतरौला, अकबरपुर, फैज़ाबाद आदि दूर दूर के स्थानों से बकरों का विक्रय करने व्यापारी आते है। मुसलमानों का त्यौहार ईद उल अज़हा (बकरीद) 17 जून को है ऐसे में लोग बकरों की खरीद फरोख्त जोरों से कर रहे हैं।

Analysis

पुलिस हो या जनताः घर किसी का भी उजड़े, ऐसा कोई इल्म न हो…

आजकल पुलिस और जनता की झड़प में जाने लगी हैं जानें… संभल हो या बहराइच, देश में ये अशांति का माहौल कौन बना रहा… सोशल मीडिया और रील के चक्कर में उग्र हो रही जनता, पुलिस भी बेकाबू लखनऊ से नया लुक के ब्यूरो प्रमुख ए. अहमद सौदागर की रिपोर्ट… दिल्ली की केंद्र सरकार हो […]

Read More
Analysis

UP BY ELECTION: योगी का सियासी बम, अखिलेश का निकला दम

अंततः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में सात सीटों पर बाज़ी मारकर यह साबित कर दिया कि सियासी पिच के फ्रंटफुट पर बैटिंग करने का गुर उन्हें आता है। अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) योगी के बाउंसर पर पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। अखिलेश का PDA […]

Read More
Analysis

महाराष्ट्र में भगवा का जलवा, ‘I.N.D.I.A.’ को फेल कर गया फ़तवा

अबकी बार योगी का नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ ने दिलाई दमदार जीत शिवसेना के वोटरों में भारी टूट, बीजेपी जीत गई महाराष्ट्र के सभी बूथ मुम्बई से लाइव शिवानंद चंद गहरे समंदर की खामोशी पढ़ना आसान है, लेकिन वोटरों की खामोशी पढ़ना किसी भी शिक्षाविद, विद्वान और राजनेता के लिए कठि न है। यही गच्चा […]

Read More