अगले सप्ताह 18 जून को वाराणसी आ रहे हैं पीएम मोदी

अगले सप्ताह 18 जून को वाराणसी आ रहे हैं पीएम मोदी

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने लोकसभा पहुंच रहे प्रधानमंत्री

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 18 जून को दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आयेंगे। इसके मद्देनजर पुलिस प्रशासन सहित भाजपा कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए है। मेंहदीगंज में रिंग रोड के समीप होने वाले किसान सम्मेलन में 50 हजार की भीड़ का अनुमान लगाया जा रहा है। ऐसी स्थिति में कई वाहन होंगे। इसे ध्यान में रखकर पार्किंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। तकरीबन 5000 से अधिक वाहनों के रखने के लिए पास में पार्किंग स्थल बनाया जाएगा।

कार्यक्रम के दृष्टिगत अधिकारियों और भाजपा नेताओं ने निरीक्षण और बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने स्थलीय निरीक्षण के बाद सर्किट हाउस में मातहतों को हिदायत दी। प्रशासन के मुताबिक पीएम मोदी के संबोधन को सुनने वालों में किसानों के अलावा पार्टी कार्यकर्ता और काशीवासी भी होंगे। यहां उनके तीन प्रमुख कार्यक्रम हैं। बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन, गंगा आरती और किसान सम्मेलन शामिल हैं। प्राथमिक सूचना के अनुसार एक रात बरेका में उनका विश्राम होगा। अगले दिन सुबह वे रवाना हो जाएंगे। अभी प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ है।

 

नगर निगम को साफ सफाई, पीडब्ल्यूडी को सड़क निर्माण, पुलिस को सुरक्षा, यातायात विभाग को पार्किंग, बिजली विभाग को बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की हिदायत दी गई। वहीं भाजपा काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल और जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। हर विधानसभा को 10-10 हजार का लक्ष्य दिया गया है। उनका कहना है कि मोदी किसानों को किसान सम्मान निधि वितरित करने के साथ ही उनसे संवाद करेंगे। इसके बाद विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन कर दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे। उधर, प्रधानमंत्री के आगमन संबंधी तैयारियों का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काशी दौरे की संभावना जताई गई है। प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी बाबतपुर एयरपोर्ट पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। प्रधानमंत्री शाम लगभग 4ः30 बजे मेहंदीगंज स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे। मेहंदीगंज में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।

 

मेहंदीगंज में कार्यक्रम संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री सेना के हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन ग्राउंड जाएंगे। पुलिस लाइन से वह सड़क मार्ग से विश्वनाथ धाम और फिर दशाश्वमेध घाट जाएंगे। रात नौ बजे के बाद प्रधानमंत्री वापस हेलिकॉप्टर से पुलिसलौट जाएंगे। उधर, इस संबंध में पुलिस और प्रशासन के आला अफसरों ने बताया कि फिलहाल प्रधानमंत्री के काशी दौरे का मिनट टू मिनट शेड्यूल नहीं आया है। मगर, अब तक मिली जानकारी के अनुसार आगामी 18 जून को प्रधानमंत्री तकरीबन पांच घंटे के दौरे पर काशी आएंगे। राजातालाब के मेंहदीगंज ग्राम सभा में आयोजित यह सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में है। रिंग रोड के किनारे पंडाल बनाया जा रहा है । इसमें 50 हजार किसानों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। इसी लक्ष्य को लेकर भाजपा ने तैयारी भी शुरू कर दी है। पंडाल का हर कोना छायादार रहेगा।

Analysis

लम्बी रेस खेलेंगे योगी, कहा- तीन साल में यूपी से खत्म हो जाएगी गरीबी

महराजगंज जैसे पिछड़े जिले से भरी हुंकार, जहां वनटांगियों को दे चुके हैं नहीं पहचान इससे पहले इंदिरा गांधी भी दे चुकी हैं इस तरह का बड़ा बयान नरेंद्र मोदी भी गरीबी को मानते हैं जातीय राजनीति की तोड़ अजय कुमार लखनऊ। गरीबी हटाओ का नारा भारतीय राजनीति का सबसे पुराना और सबसे आजमाया हुआ […]

Read More
Analysis

वह दिन दूर नहीं जब हम मनुष्य कहलाने के लायक भी न बचे

डॉ धनंजय मणि त्रिपाठी प्रकृति ने मनुष्य को संवेदनशील बनाया है, भावपूर्ण बनाया है अतः प्रकृति की भांति मनुष्य में भी विभिन्न प्रकार की भावनाएं पाई जाती हैं। ये भावनाएं शारीरिक और मानसिक संवेदनाएं होती हैं ये किसी चीज़, घटना या स्थिति के विशेष महत्व को दर्शाती हैं। भावनाएं हमारे जीवन का आधार होती हैं […]

Read More
Analysis

कांग्रेस न बदली है, न बदलेगी !

के. विक्रम राव कांग्रेस को इतने दशक हो गए फिर भी न ढांचा बदला न नेतृत्व। वैसा ही है जैसा नवम्बर 1978 में था। एक सियासी आँधी आयी थी। रायबरेली में जख्मी होकर, इंदिरा गांधी चिकमगलूर (कर्नाटक) से चुनाव जीती थीं। कवि श्रीकांत वर्मा, (पहले लोहियावादी, बाद में फिर इंदिराभक्त) ने कारगर नारा गढ़ा था, […]

Read More