
- राजधानी में पहली बार किसी भंडारे में आयोजित किया गया निशुल्क संपूर्ण स्वास्थ्य शिविर
- लखनऊ के प्रमुख हिंदी दैनिक सरिता प्रवाह ने किया था इस भंडारे का आयोजन
नया लुक संवाददाता
लखनऊ। राजधानी लखनऊ आने-जाने वाले लोग यहाँ होने वाले बड़ा मंगल भंडारे के बारे में जानते हैं। ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है। इस दिन राजधानी के सभी गली-मोहल्लों और चौक-चौराहों पर भंडारे का आयोजन होता है। हर छोटा-बड़ा शख़्स अपने हिसाब से भंडारे का आयोजन करता है। लेकिन इस बार राजधानी लखनऊ से प्रकाशित सरिता प्रवाह ने अनूठा प्रयोग कर डाला। शनिवार के दिन भंडारा और सुंदरकांड पाठ के साथ-साथ इस संस्था ने सम्पूर्ण स्वास्थ्य चेकअप की व्यवस्था भी की।
यूं तो जेठ के महीने में बड़े मंगल एवं शनिवार को तमाम भंडारे का आयोजन किया जाता है। लेकिन हर बार अनोखा प्रयोग के लिए विख्यात सरिता प्रवाह ने इस बार लखनऊ के नामी-गिरामी चिकित्सकों की अगुआई में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में सौ से अधिक लोगों ने अपनी शुगर, बीपी एवं अन्य जांच कराई। वहीं कम्प्यूटराइज्ड मशीन द्वारा आंखों की भी निशुल्क जांच कराई गई। इस अवसर पर आए लोगों ने इस शिविर की जमकर तारीफ की।
सरिता प्रवाह के सम्पादक राजेश श्रीवास्तव बताते हैं कि लखनऊ आकर पहली बार जब मैंने इतने बड़े स्तर पर भंडारे का आयोजन देखा तभी से इच्छा थी कि मैं भी इस तरह का आयोजन करूँ। बजरंग बली की कृपा हुई और अब लगातार भंडारे का आयोजन मैं करवा पा रहा हूँ। ये लगातार 13वां साल है, जब श्रीहरि की कृपा से यह आयोजन हो सका। ग़ौरतलब है कि विभिन्न मीडिया संस्थानों में कार्य कर चुके राजेश श्रीवास्तव अब राजधानी से प्रकाशित हो रहे सरिता प्रवाह अख़बार के सम्पादक हैं। राजनीतिक ख़बरों पर गहरी पकड़ रखने वाले राजेश धार्मिक प्रवृत्ति के हैं।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर खुशी फाउंडेशन के बैनर तले हुआ, जिसमें डॉ. अवधेश द्विवेदी, डॉ. नारायन प्रसाद, डॉ. अमरीश, डॉ. दीपांशु, राहुल तिवारी के अलावा वाघा अस्पताल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. राजीव भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि हर साल की तरह इस वर्ष भी सरिता प्रवाह द्वारा 13वां विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में जहां सुंदरकांड पाठ का गायन अमर दीक्षित की भजन मंडली द्वारा किया गया। वहीं प्रसाद वितरण का आयोजन भी हुआ, जो सुबह से शुरू होकर देर रात तक चला। भंडारे में कई मंत्रियों के सूचना अधिकारी एवं वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।