भोपाल। यदि आप मध्यप्रदेश में हैं तो समय की चिंता छोड़िए। अब एमपी के सभी शहरों में अब मॉल, रेस्टारेंट, आईटी सेक्टर, मुख्य बाजार, बिजनेस सेंटर, 24 घंटे, सातों दिन खुले रहेगें। ये सुविधा नगर व औद्योगिक क्षेत्रों में मिलेगी। इसका नोटिफिकेशन भी एक-दो दिन में जारी होने की संभावना है। इसके बाद यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बड़ा फैसला लिया है।
इस निर्णय के बाद मध्यप्रदेश ऐसा करने वाला देश का सातवां राज्य बन गया, जहां बाजार और अन्य सेवाएं 24 घंटे खुली रहेंगी। इससे पहले महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और तेलंगाना में यह व्यवस्था पहले से ही लागू है। बताते चलें कि यह फैसला सबसे पहले महाराष्ट्र सरकार ने लागू किया था।
जानकारी के मुताबकि शुरुआत में यह योजना भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू करने की योजना थी। लेकिन बाद में इसे पूरे प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों में लागू करने का निर्णय लिया गया। श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बैठक में इस पर सैद्धांतिक सहमति बन गई थी। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने के बाद सरकार इस फैसले को लागू करने जा रही है।