ईद उल अजहा का पर्व शांतिपूर्वक मनाने के लिए सड़कों पर निकली पुलिस

खमरिया व ईसानगर थाना क्षेत्र में पुलिस के जवानों ने कस्बों व गावों में फ़्लैग मार्च निकाल कर दिए कड़े संदेश

कमलेश

धौरहरा-लखीमपुरखीरी
सोमवार को ईद ईद उल अजहा के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस ने आज से ही कमर कस ली है। क्षेत्र में सीओ की देखरेख में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस द्वारा पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा है। साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है यदि किसी ने कहीं पर गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो पुलिस उससे सख्ती से निपटेगी।

 

पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में ईद उल अजहा का त्यौहार शान्तिपूवर्क मनाने के लिए रविवार को सायं धौरहरा सीओ पीपी सिंह की अगुवाई में कई थानों की पुलिस सड़क पर निकलकर क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए कड़े संदेश दिए जिसमें खमरिया थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी क़स्बा चौकी इंचार्ज सुनील बाबू अवस्थी ने पुलिस के जवानों के साथ पैदल मार्च निकाला। यह फ्लैगमार्च थाने से होकर बसढिया चौराहा होते हुए क़स्बा खमरिया समेत अन्य स्थानों पर होते हुए देर सायं थाने पहुंचा। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी ने कहा कि ईद का त्योहार आपसी भाईचारे का संदेश देता है।

 

इसलिए कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे दूसरे की भावनाओं को ठेस पहुंचे। वहीं सीओ पीपी सिंह ने कहा कि ईद के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जगह जगह फ्लैग मार्च निकाला गया है। वहीं दूसरी ओर ईसानगर थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार गंगवार ने देर सायं क़स्बा ईसानगर समेत अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को अमन शांति बनाए रखने का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यस्था बहाल करने और असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस के जवान सतर्क हैं,साथ ही वह स्वयं पूरे क्षेत्र में नजर रखे हुए है।

स्मार्त वैष्णव समाज 17 को और निम्बार्क वैष्णव 18 जून को मनाएगा निर्जला एकादशी

 

इस दौरान दोनों थानों में तैनात उपनिरीक्षक,कांस्टेबल,महिला उपनिरीक्षक व सिपाहियों के साथ अन्य पुलिस के जवान मौजूद रहे।

Analysis

महाराष्ट्र में भगवा का जलवा, ‘I.N.D.I.A.’ को फेल कर गया फ़तवा

अबकी बार योगी का नारा ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ ने दिलाई दमदार जीत शिवसेना के वोटरों में भारी टूट, बीजेपी जीत गई महाराष्ट्र के सभी बूथ मुम्बई से लाइव शिवानंद चंद गहरे समंदर की खामोशी पढ़ना आसान है, लेकिन वोटरों की खामोशी पढ़ना किसी भी शिक्षाविद, विद्वान और राजनेता के लिए कठि न है। यही गच्चा […]

Read More
Analysis

EXCLUSIVE: मंगलमास कार्तिक की पूर्णिमा का पूर्ण स्वरूप

संजय तिवारी कार्तिक पूर्ण मास है। प्रत्येक दिवस मंगल है। सनातन का मंगलमास। ऐसे में इस मास की पूर्णिमा तो अद्भुत ही है। सनातन संस्कृति में पूर्णिमा का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रत्येक वर्ष 12 पूर्णिमाएं होती हैं। जब अधिकमास व मलमास आता है तब इनकी संख्या बढ़कर 13 हो जाती है। कार्तिक पूर्णिमा […]

Read More
Analysis

सूर्य उपासना का महापर्व छठः वसुधैव कुटुम्बकम् की अवधारणा हो जाती है पूरी

इन तीन कथाओं से आप भी जान जाएँगे सूर्य षष्ठी यानी छठी मइया व्रत का महात्म्य धन–धान्य, आयु और आरोग्य देती हैं छठी मइया, जानें इनकी कथाएं सुनील कुमार इस पर्व की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इस पर्व में सदियों से गंगा नदी व अन्य सरोवरों में सभी जाति व धर्मों के लोग […]

Read More