
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। हर साल की तरह इस वर्ष भी चिनहट क्षेत्र के मटियारी चौराहा स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया।
विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इसमें विद्यालय के सौ से अधिक छात्रों ने अपने शिक्षकों के साथ योग किया। इस कार्यक्रम का आयोजन बच्चों को योग के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से किया गया। बताया गया कि योग के माध्यम से शरीर के सामंजस्य को ठीक रखा जा सकता हैं। कार्यक्रम की शुरूआत प्रधानाचार्य राम तिलक यादव की देखरेख में किया गया।
प्रधानाचार्य ने बच्चों को विभिन्न आसन व प्राणायामों के बारे में व उनसे होनेवाले लाभ के बारे में बताया। विद्यालय के अन्य अध्यापक और अध्यापिकाओं ने भी बच्चों को योग के बारे में विस्तार से बताया तथा योग से होने वाले शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक फायदों को गिनाया।
इस मौके पर इरम, आफरीन, एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी सुशील कुमार द्विवेदी, कल्लू राम, जितेन्द्र, सोनू यादव व आशुतोष गुप्ता मौजूद रहे।