बीजेपी नेता की हनक का चला सिक्का, पुलिस नहीं उतार पाई गाड़ी का हूटर

संजय सक्सेना

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक तरफ वीआइपी कल्चर पर रोक लगाने के लिये तमाम कड़े कदम उठा रहे हैंै।इसके खिलाफ आजकल मुहिम भी चलाई जा रही है। वहीं उनकी ही पार्टी के कुछ नेता अपनी हरकतों के चलते पार्टी को शर्मसार करने में लगे हैं। इसी वजह से वीआईपी कल्चर पर रोक लगाने की यह कवायद कानुपर कमिश्नरेट पुलिस पर तब भारी पड़ती दिखाई दी, जब वाहनों की जांच के दौरान भाजपा नेता और उसके समर्थकों ने बीच सड़क खाकी को ही धमकी देनी शुरू कर दी। मामला कानुपर के गोविंद नगर थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी अपने पुलिसकर्मियों के साथ गाड़ियों की चेकिंग कर रह थे, तभी भाजपा के एक नेता की गाड़ी को जांच के लिये रोका गया तो बीजेपी नेता दहाड़ते हुए बोला, तुम लोग समाजवादी पार्टी के लिए काम कर रहे हो, आज इसका इलाज करके जाऊंगा। ताबड़तोड़ धमकियों को सुन पुलिस भी बेबस नजर आई। लाचारी तब दिखी, जब बिना कार्रवाई के ही नेता और उसके समर्थकों को जाने दिया गया।

शहर की निराला नगर रेलवे ग्राउंड के सामने पुलिस पर बरस रहे नेता को देख लोगों की भीड़ लग गई। इसी बीच पूरे मामले का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित कर दिया गया। जिसके बाद डीसीपी दक्षिण ने एसीपी बाबूपुरवा को जांच सौंपी है। गौरतलब हो, शासन के आदेश के बाद शहर में कमिश्नरेट पुलिस वाहनों में लगे हूटर, प्रेशर हार्न, शीशों पर काली फिल्म सहित आवागमन में मनमानी करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। निराला नगर रेलवे ग्राउंड के सामने गोविंद नगर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा फोर्स के साथ ऐसे वाहनों पर कार्रवाई कर रहे थे। तभी भाजपा दक्षिण जिला उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी अपने समर्थकों के साथ वहां कार से गुजरे। पुलिसकर्मियों के अनुसार, उनकी गाड़ी रोकने के लिए इशारा किया। इस पर गाड़ी चला रहे व्यक्ति ने हूटर बजा दिया, जिसके बाद पुलिसकर्मी गाड़ी के आगे खड़े हो गए।

भाजपा नेता उतरे तो दो पुलिसकर्मियों ने बोनट खुलवाया, अंदर हूटर नजर आया। उसे हटाने की बात पर भाजपा नेता और समर्थक भड़क गए और जमकर पुलिसकर्मियों पर बरसे। शैलेंद्र त्रिपाठी ने एक सिपाही से उसका नाम पूछा और कहा कि आदेश है तो गाड़ी सीज करिए। अभी 100 और गाड़ियां आ रही हैं। आप सबका चालान करिए, सब सीज करिए। इसी बीच एक समर्थक ने कहा कि दिमाग खराब हो गया है क्या। इस पर जांच में लगे पुलिसकर्मी बोले- कैसी बात कर रहे हैं। इतने में शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि झंडा देखकर तुम लोगों को एलर्जी हो रही है। तुम लोग केवल समाजवादी पार्टी का काम कर रहे हो, इसका आज इलाज करके जाऊंगा, ऐसे नहीं जाऊंगा। इसी दौरान नेता जी के समर्थक ने कहा कि आज इसका ट्रीटमेंट हो जाएगा। एक पुलिसकर्मी ने कहा कि हूटर क्यों बजाया |

इतने में शैलेंद्र त्रिपाठी ने फिर कहा कि सपा बनकर काम कर रहे हो न, आज सब ठीक हो जाएगा। इस दौरान पुलिस कार्रवाई करने के बजाए उन्हें समझाने का प्रयास करती रही। वायरल हो रहे वीडियो में धमकियों के बीच नीले रंग की शर्ट पहना युवक एक सिपाही की तरफ बढ़ा और बोला कि तुम रिकार्ड कर रहे हो ना और उसका मोबाइल छीनने का प्रयास करने लगा। अन्य पुलिसकर्मियों ने उसे रोका। इस पर शैलेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि ये जो तुम्हारी समाजवादी पार्टी चल रही है न, तुम अखिलेश को लाने का काम कर रहे हो और इसके बाद गाली देने लगे। तभी समर्थक ने फिर से कहा कि ये रिकार्डिंग कर रहा है। इसका मोबाइल चेक करो।

Analysis

अखिलेश की चेतावनी ‘दैनिक जागरण’ पढ़ना करो बंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति इन दिनों एक बार फिर गरमा गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ में आयोजित एक प्रेस वार्ता में देश के बड़े हिंदी समाचार पत्र दैनिक जागरण पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि यह अखबार अब निष्पक्ष पत्रकारिता नहीं कर रहा, […]

Read More
Analysis

लम्बी रेस खेलेंगे योगी, कहा- तीन साल में यूपी से खत्म हो जाएगी गरीबी

महराजगंज जैसे पिछड़े जिले से भरी हुंकार, जहां वनटांगियों को दे चुके हैं नहीं पहचान इससे पहले इंदिरा गांधी भी दे चुकी हैं इस तरह का बड़ा बयान नरेंद्र मोदी भी गरीबी को मानते हैं जातीय राजनीति की तोड़ अजय कुमार लखनऊ। गरीबी हटाओ का नारा भारतीय राजनीति का सबसे पुराना और सबसे आजमाया हुआ […]

Read More
Analysis

वह दिन दूर नहीं जब हम मनुष्य कहलाने के लायक भी न बचे

डॉ धनंजय मणि त्रिपाठी प्रकृति ने मनुष्य को संवेदनशील बनाया है, भावपूर्ण बनाया है अतः प्रकृति की भांति मनुष्य में भी विभिन्न प्रकार की भावनाएं पाई जाती हैं। ये भावनाएं शारीरिक और मानसिक संवेदनाएं होती हैं ये किसी चीज़, घटना या स्थिति के विशेष महत्व को दर्शाती हैं। भावनाएं हमारे जीवन का आधार होती हैं […]

Read More