महराजगंज के भैया फरेंदा में भर-भराकर गिरा दो मंजिला मकान

  • एन एच-24 पर सड़क चौड़ीकरण की जद में था,
  • मकान मालिक समेत बड़ी संख्या में लोगों ने किया सड़क जाम

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज! महराजगंज में गोरखपुर-सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच-24 पर भैया फरेंदा चौराहे पर दो मंजिला एक मकान भरभरा कर गिर गया। मकान गिरने के दौरान उसके भीतर कोई नहीं था। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई और लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया।

बता दें कि भैया फरेंदा चौराहे पर सैनिक गांव के सामने अशोक मद्धेशिया का दो मंजिला मकान है। मौजूदा समय में यहां नेशनल हाइवे का काम चल रहा है। सड़क चौड़ीकरण के जद में आधा मकान आ गया था। मकान मालिक ने आधा मकान तोड़ लिया था। उसके बाद सामने की मिट्टी को निकाल लिया गया था। सड़क निर्माण की कार्यदाई संस्था ने बृहस्पतिवार को दिन में दो बजे के बाद मिट्टी को ठीक कर वापस चले गए। उसके बाद करीब छह बजे मकान अचानक भर-भरा कर गिर गया। मकान में रखा सारा सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया।

जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

 

मकान मालिक ने लोगों के साथ राजमार्ग किया जाम

मकान गिरने से नाराज मकान स्वामी के साथ सैकड़ों लोग राष्ट्रीय राजमार्ग के सामने बैठकर करीब आधा घंटा तक राजमार्ग जाम किया। लोगों की मांग थी कि सड़क निर्माण करने वाली कार्यदाई संस्था पीएनसी स्थानीय लोगों के साथ दुर्व्यवहार कर रही है। जिसका नतीजा है कि मानक के विपरीत कार्य किया जा रहा है। इसी वजह से दो मंजिला मकान ढह गया।

लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कर दिया गया

जाम की सूचना पाकर नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल, थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह, चौकी इंचार्ज गंगाराम यादव सहित तमाम पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच कर लोगों को मनाने में जुट गए। करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रहा। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने कहा कि लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त करा दिया गया है। आवागमन शुरू हो गया है।

Purvanchal Uttar Pradesh

रामनगरी में दिखेगा अध्यात्म, परंपरा व संस्कृति का संगम

  दीपोत्सव-2024 पहली बार ‘रामलला की मौजूदगी’ में होंगे समूचे आयोजन रामकथा पार्क के मुख्य मंच पर होगी छह देशों व उत्तराखंड की रामलीला का मंचन नृत्यमयी रामायण, हनुमान चालीसा नृत्य नाटिका व रामचरितमानस नारी शक्ति की भी प्रस्तुति मुख्य मंच पर 10 अन्य स्थानों पर भी तीन दिन (28 से 30 अक्टूबर) तक प्रस्तुति […]

Read More
Purvanchal

केवल एक जीवन रक्षक दांव CPR) जान लेने से आप भी बचा सकते हैं किसी की जान

CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) के प्रति युवाओं को जागरूक करने पहुंचे एक युवा चिकित्सक जीवन और मौत के बीच की दूरी को एक पल में मिटा देता है CPR, जानें और उपयोग करें सगीर ए खाक़सार बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि CPR एक आवश्यक बुनियादी जीवन रक्षक कौशल है। यदि CPR समय […]

Read More
Purvanchal

इंडिया नेपाल बार्डर पर नौतनवां कस्बे का हालः थोड़ी ही बरसात में पानी-पानी हो जाता है शहर

हल्की बारिश में भी डूब जाती हैं नौतनवां कस्बे की सड़कें सारी नालियों का सड़कों पर बहता है पानी, लोगों का चलना दूभर नेताओं के दावे होते हैं हमेशा झूठे- नगरवासी जलभराव की समस्या के समाधान का प्रयास निरंतर जारी-बृजेश मणि नौतनवां। लगातार 36 घंटे से हो रही भारी बारिश ने नौतनवां और आसपास के […]

Read More