उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! महराजगंज में डीएम अनुनय झा ने आज पुलिस कैंटीन का उद्घाटन किया। इससे पुलिस कर्मियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस अवसर पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने कहा कि अब इस कैंटीन से पुलिस कर्मियों और उनके डिपेंडेंट को घरेलू आवश्यकता का सभी सामान उपलब्ध होगा।
उन्होंने कहा कि जिले में पुलिस कर्मियों की नौकरी और व्यस्तता के कारण कई बार वह घरेलू जरूरतों के सामान से वंचित रह जाते हैं। इसीलिए पुलिस कर्मियों की इस जरूरत के मद्देनजर पुलिस के लिए कैंटीन बनवाने का निर्णय लिया।
वहीं जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दौरान निर्वाचन दायित्वों और स्वीप अभियान में उल्लेखनीय योगदान के लिए निर्वाचन कार्यालय के कर्मियों एवं अन्य लोगों को डीएम एवं एसपी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। डीएम अनुनय झा द्वारा सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के समस्त कर्मियों की उनके निर्वाचन कार्यों को पूरे समर्पण के साथ संपादित करने हेतु प्रशंसा की गई।
सभी के सहयोग की सराहना
उन्होंने प्रशासन के सहयोग और लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के चलाए गए स्वीप अभियान को समर्थन देने हेतु विभिन्न पेट्रोल पंप, व्यापारिक प्रतिष्ठान, कोटेदारों आदि की भी सराहना की गई। उन्होंने कहा कि पूरे अभियान में मीडिया, सोशल मीडिया, व्यापारिक संगठनों आदि ने प्रशासन का पूर्ण समर्थन किया। इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं।
डीएम और एसपी ने जताया धन्यवाद
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, जिला युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी विजय प्रकाश, प्रमोद कुमार, रामकेर, अमित रावत, आलम, संतोष, सादिक आदि लोग उपस्थित रहे।