स्पीकर का चुनाव: NDA एकजुट, विपक्ष में दरार के कारण हुई हार

(शाश्वत तिवारी)

ओम बिरला ध्वनि मत से 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुन लिए गए। 18वीं लोकसभा के अध्यक्ष चुन लिए गए।राहुल गांधी प्रतिपक्ष के नेता बन गए। स्पीकर के चुनाव में वोटिंग की नौबत ही नहीं आई। विपक्ष ने ओम बिरला के खिलाफ के. सुरेश को मैदान में उतारा था लेकिन ऐन वक्त पर क़दम पीछे खींच लिए, वोटों की गिनती की मांग नहीं की। इसलिए ओम बिरला को ध्वनि मत से चुन लिया गया।
ओम बिरला आजादी के बाद छठे ऐसे अध्यक्ष हैं जो लगातार दूसरी बार इस कुर्सी पर बैठे हैं। बड़ी बात ये है कि अध्यक्ष के चुनाव के दौरान पूरा NDA न सिर्फ एक एकजुट रहा बल्कि सरकार के उम्मीदवार को जगन मोहन रेड्डी की YSR कांग्रेस और अकाली दल जैसी पार्टिय़ों से भी समर्थन मिला।

एक्शन में सीएम योगी

 

इस दौरान विपक्षी गठबंधन में साफ तौर पर फूट पड़ती नज़र आई। तृणमूल कांग्रेस ने दावा किया कि वो वोटों की गिनती चाहती थी लेकिन प्रोटेम स्पीकर ने उसकी मांग को अनसुना कर दिया। कांग्रेस ने वोटिंग न करवाने का फैसला तृणमूल कांग्रेस से बात किए बगैर लिया। कांग्रेस के नेताओं ने कह दिया कि हर पार्टी की अपनी अपनी राय है।

कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार उतार कर जो संदेश देना था, दे दिया लेकिन कांग्रेस तो सर्वसम्मति से अध्यक्ष के चुनाव की परंपरा को कायम रखना चाहती थी, इसलिए वोटिंग से पीछे हटी। विपक्षी गठबंधन में शामिल JMM की महुआ मांझी ने कहा कि बहुमत तो सरकार के पास है, हमारे पास संख्या नहीं थी, तो फिर हारने के लिए वोटिंग की मांग क्यों करते? विपक्ष की तरफ से इस तरह के तमाम अलग-अलग बयान आए।

Analysis

Exclusive: क्या होगा मेनका-वरुण का राजनीतिक भविष्य

  गांधी घराने से ताल्लुक रखने वाले इन दो हस्तियों का नहीं है कोई पुरसाहाल  मां बेटे आपस में सीट बदलकर लगातार जीतते रहे लोकसभा चुनाव मेनका संजय गांधी भारतीय राजनीति के प्रमुख घराना गांधी परिवार का ही एक हिस्सा हैं। वे इंदिरा गांधी के छोटे बेटे स्व.संजय गांधी की पत्नी हैं। पति संजय गांधी […]

Read More
Analysis

जमीन पर अवैध कब्जे के विरोध में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया बीबीडी थाने पर धरना प्रदर्शन

जिला और पुलिस प्रशासन पर लगाया मिलीभगत का आरोप, जमकर की नारेबाजी ए अहमद सौदागर लखनऊ। राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष व प्रदेश मंत्री (किसान मोर्चा भाजपा) राम निवास यादव के नेतृत्व में बुधवार को राजधानी के बीबीडी थाने पर धरना प्रदर्शन किया गया। भाजपा और यूनियन का झंडा […]

Read More
Analysis

राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस आज

हर साल, भारत 28 जून को नेशनल इंश्योरेंस अवेयरनेस डे (राष्ट्रीय बीमा जागरूकता दिवस) मनाता है. इंटरनेशनल इंश्योरेंस अवेयरनेस डे के पीछे का खास इतिहास दिलचस्प है और इसकी शुरुआत 17वीं सदी के लंदन में एक दुखद आग लगने की घटना के बाद हुई थी. आग की वजह से लंदन में पहली इंश्योरेंस कंपनी का […]

Read More