जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज! जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में परिषदीय विद्यालयों एवं उनमें अवस्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों में अध्ययनरत समस्त बच्चों के स्वस्थ्य की स्क्रीनिंग, चिन्हीकरण, रेफरल एवं उपचार और चिन्हित दिव्यांग बच्चों को स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल बोर्ड द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी कराये जाने, अल्प दृष्टि दोष से प्रभावित विद्यार्थियों को चश्में एवं अन्य सहायक उपकरण/यंत्र उपलब्ध कराये जाने हेतु बैठक की गई।

जिलाधिकारी ने बीएसए को सभी एमओआईसी की अध्यक्षता में ब्लॉकवार स्वास्थ्य टीम गठित कर चिकित्सीय परीक्षण कैंप के माध्यम से बच्चों के स्वस्थ्य परीक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने सीएमओ को दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए जाने हेतु सक्षम चिकित्सकों का बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दिव्यांगता मूल्यांकन बोर्ड में आवश्यक होने पर निजी चिकित्सकों को भी नियमानुसार शामिल करें। उन्होंने बीएसए को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य कैंप में अधिकाधिक बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें और कैंप में अभिभावकों को बच्चों के स्वस्थ्य के विषय में जागरूक भी करें।

बैठक में सीएमओ नीना वर्मा, बीएसए श्रवण कुमार गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी सहित सभी खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Purvanchal

भारत-नेपाल सीमा पर नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद,चार गिरफ्तार

उमेश चन्द्र त्रिपाठी नौतनवां महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद किया है। तस्कर नशीले इंजेक्शनों की सप्लाई नेपाल में देते। पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद सभी अभ्युक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। बता दें कि नौतनवां थाना क्षेत्र के बैरियहवा […]

Read More
Purvanchal

जौनपुर: एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर

एके 47, 9 एमएम पिस्टल व एक बोलेरो बरामद 24 मुकदमों से लदा-फंदा था चवन्नी सिंह ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी के जौनपुर जिले के बदलापुर इलाके में मंगलवार सुबह राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स के साथ हुई मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश एक लाख का इनामी बदमाश मोनू चवन्नी ढेर हो गया। जबकि उसके दो […]

Read More
Purvanchal

देश की प्रगति में एकल विद्यालयों का महत्वपूर्ण योगदान – रविन्द्र बहादुर चौधरी

एकल विद्यालय अभियान के तहत प्रोत्साहन के रूप में आचार्य बहनों को साड़ी व सभी आचार्यों को कुर्ता पजामा का कपड़ा दिया गया उमेश चन्द्र त्रिपाठी फरेंदा महराजगंज! देश की प्रगति में एकल विद्यालयों का महत्वपूर्ण योगदान है। फरेंदा स्थित पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह के आवास पर हुई एक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि […]

Read More