मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, दो की दर्दनाक मौत, सात घायल

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

देवरिया से सिद्धार्थनगर बागीचे में आम तोड़ने जा रही मजदूरों से भरी एक पिकअप गाड़ी पनियरा में पलट गई। जिसमे दो मजदूरों की मौत हो गई है। सात गंभीर रूप से घायल हैं।

बता दें कि जनपद में एक सड़क हादसे में दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई है और 7 मजदूर घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

जय श्रीराम ।।जानिए ग्रहों के अशुभ फल संकेत

मिली जानकारी के अनुसार देवरिया से सिद्धार्थनगर आम तोड़ने जा रहे 11 श्रमिकों से भरी पिकअप पनियरा थाना क्षेत्र के बभनौली जंगल में शुक्रवार की देर रात लगभग 1.30 बजे सड़क पर खड़े जानवरों को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो की मौत और सात मजदूर घायल हो गए। मृतक और घायल सभी देवरिया जिले के रहने वाले हैं।

मृतकों की पहचान रियासत अंसारी पुत्र रोज मुहम्मद 45 वर्ष निवासी बरियारपुर टोला रामनगर वार्ड नंबर सात थाना बरियारपुर व पीयूष यादव पुत्र बिरजू यादव 22 वर्ष निवासी माधोपुर थाना रामपुर कारखाना जनपद देवरिया के रूप में हुई है।

जिसमें पांच लोग बरियारपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर व चार रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के माधोपुर के रहने वाले हैं। घायलों को सीएचसी में इलाज के बाद मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पनियरा पुलिस परतावल सीएचसी पहुंच कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

Purvanchal

भारत-नेपाल सीमा पर नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद,चार गिरफ्तार

उमेश चन्द्र त्रिपाठी नौतनवां महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने नशीले इंजेक्शन की बड़ी खेप बरामद किया है। तस्कर नशीले इंजेक्शनों की सप्लाई नेपाल में देते। पुलिस ने कड़ी पूछताछ के बाद सभी अभ्युक्तों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है। बता दें कि नौतनवां थाना क्षेत्र के बैरियहवा […]

Read More
Purvanchal

जौनपुर: एक लाख का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर

एके 47, 9 एमएम पिस्टल व एक बोलेरो बरामद 24 मुकदमों से लदा-फंदा था चवन्नी सिंह ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी के जौनपुर जिले के बदलापुर इलाके में मंगलवार सुबह राज्य की स्पेशल टास्क फोर्स के साथ हुई मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश एक लाख का इनामी बदमाश मोनू चवन्नी ढेर हो गया। जबकि उसके दो […]

Read More
Purvanchal

देश की प्रगति में एकल विद्यालयों का महत्वपूर्ण योगदान – रविन्द्र बहादुर चौधरी

एकल विद्यालय अभियान के तहत प्रोत्साहन के रूप में आचार्य बहनों को साड़ी व सभी आचार्यों को कुर्ता पजामा का कपड़ा दिया गया उमेश चन्द्र त्रिपाठी फरेंदा महराजगंज! देश की प्रगति में एकल विद्यालयों का महत्वपूर्ण योगदान है। फरेंदा स्थित पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह के आवास पर हुई एक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि […]

Read More