उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज! भारत से तस्करी कर नेपाल ले जाए जा रहे नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप को पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवानों ने सफलतापूर्वक बरामद कर लिया है। इस अभियान में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ कर तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास जारी है।
बता दें कि 29 जून को एक मुखबिर की सूचना पर थाना ठूठीबारी पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस अधीक्षक, महराजगंज सोमेन्द्र मीणा के निर्देश पर चल रहे इस अभियान में चन्दन नदी पुल-2, ग्राम भरवलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की चेकिंग के दौरान उसके पास से नशीले इंजेक्शन बरामद किए। यह व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल के सीट के नीचे कपड़े में लपेटकर इन इंजेक्शनों को नेपाल ले जाने की कोशिश कर रहा था।
डीएम ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, कईयों को चेतावनी
पुलिस ने मौके से 48 एम्पुल केयरजैक डायजापाम और 43 एम्पुल टालजेसिक ब्यूप्रेनारफिन बरामद किए हैं। इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पल्सर (यूपी 56 यू 8901) को भी जब्त कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रविन्द्र सहानी पुत्र दधिबल सहानी है, जो ग्राम चटिया, थाना ठूठीबारी, जनपद महराजगंज का निवासी है। उसकी उम्र लगभग 19 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस और एसएसबी टीम की सराहनीय कार्रवाई रही।
तस्करी के खिलाफ पुलिस के सख्त कदम
महराजगंज पुलिस और सीमा सुरक्षा बल द्वारा इस तस्करी को विफल करना एक सराहनीय कार्य है। पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने सीमा पर चौकसी बढ़ाने और तस्करी रोकने के लिए विशेष निर्देश जारी किए थे, जिसके परिणामस्वरूप यह सफलता मिली है। अभियुक्त रविन्द्र सहानी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।