दूसरे ही मैच में धमाका, अपने गुरु का रिकार्ड तोड़ भारत को दिलाई बड़ी जीत

  • खब्बू सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ली धमाकेदार इंट्री
  • यशस्वी जायसवाल के आने के बाद खड़ी होगी सलामी जोड़ी की बड़ी समस्या

नया लुक ब्यूरो

टी-20 विश्वकप के लिए जब इस बल्लेबाज का चयन नहीं हुआ था, तो फैंस ने सोशल मीडिया पर बड़ा तूफान खड़ा किया था। लोगों का कहना था कि भारत का यह ‘यंग टैलेंट’ युवराज सिंह की याद दिलाता है। ठीक वहीं हुआ भी। भारत की ‘यंगिस्तान’ ने जिम्बाब्वे में पहला टी-20 गंवाने के बाद धमाकेदार वापसी कर डाली। कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में खेल रही टीम इंडिया ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में 234 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया। हरारे में यह किसी टीम का टी-20 में सबसे बड़ा स्कोर है। भारत इतना बड़ा स्कोर अपने बाएं हाथ के खब्बू बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के दम पर कर सका। डेब्यू मैच में चार गेंद खेलने के बाद जीरो पर आउट होने वाले अभिषेक ने दूसरे मैच में शतक जड़ दिया। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भारत ने जिम्बाब्वे को 100 रनों की करारी शिकस्त दी। अभिषेक ने इस दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया।

23 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज Abhishek Sharma ने 46 गेंदों पर शतक जड़ा। उन्होंने इस दौरान आठ छक्के और 7 चौके जड़े। शर्मा ने साल 2024 में सबसे अधिक छक्के जड़ने के मामले में रोहित को पीछे छोड़ दिया है। अभिषेक इस साल टी20 में अब तक 50 छक्के जड़ चुके हैं। वहीं हाल में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रोहित ने 2024 में 46 छक्के जड़े हैं। अभिषेक ने 18 मैचों में छक्कों का अर्धशतक पूरा किया वहीं रोहित ने 25 मैचों में 46 छक्के उड़ाए। विराट कोहली 25 मैचों में 45, शिवम दुबे 25 मैचों में 41, रियान पराग 18 मैचों में 33 जबकि ऋषभ पंत 21 मैचों में 31 छक्के जड़ चुके हैं।

अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच में शतक ठोंकने के बाद दर्शकों का अभिवादन स्वीकारते और भगवान को धन्यवाद करते भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा

सलामी बल्लेबाज करने उतरे अभिषेक ने धीमी शुरुआत की थी। एक बार सेट होने के बाद उन्होंने गेंदबाजों की इस कदर कुटाई शुरू की कि वो उखड़ से गए। खासकर उन्होंने स्पिन गेंदबाजों को निशाना बनाया। स्पिनर के खिलाफ ही हैट्रिक छक्का मारकर उन्होंने शतक भी पूरा किया। इस पारी के दौरान वह एक मैच में स्पिन के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। अभिषेक ने अपने ही गुरु युवराज सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ा है।

अभिषेक शर्मा ने अपनी 100 रनों की पारी में 65 रन स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ बनाए। उन्होंने इस दौरान छह छक्के और चार चौके मारे। उन्होंने 28 गेंदों पर ये रन 232 की स्ट्राइक रेट से बनाए। अभिषेक ने युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। युवराज ने साल 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद में स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ 57 रन बनाए थे। 24 गेंदों पर युवी के बल्ले से पांच छक्के और चार चौके निकले थे।

Sports

लोकल ब्वॉय अश्विन की शतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश पर पहले दिन भारत भारी

134 रन के स्कोर पर छह विकेट चटका चुका बांग्लादेश 339 तक परेशान भारत के दो स्पिनर अभी भी क्रीज पर मौजूद, बांग्लादेश को छूटा पसीना चेन्नई। छह शानदार बल्लेबाज़ों और एक ऑलराउंडर के बूते बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मैदान में उतरी टीम इंडिया ने यह नहीं सोचा होगा कि एक समय महज़ 34 रन के […]

Read More
Sports

पेरिस में ओलंपिक खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे डॉ मनोज

विशेष संवाददाता काशी के वरिष्ठ चिकित्सक,समाज सेवी ,लेखक डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव आगामी 26 जुलाई से पेरिस मे हो रहे ओलंपिक खेल मे ,चिकित्सक (आफिसियल ) के रूप में भारतीय कुश्ती संघ की तरफ से खिलाड़ियों को पुरस्कृत करेंगे। विदित हो कि डॉ मनोज कुमार श्रीवास्तव,इस समय उत्तर प्रदेश दिव्यांग क्रिकेट के अध्यक्ष और सेंट्रल […]

Read More
Sports

स्पिन ऑलराउंडर के रूप में भारत का बड़ा भविष्य बन सकते हैं अभिषेक

बायें हाथ से ताबड़तोड़ बैटिंग करने वाले शर्मा हैं पंजाब के नियमित गेंदबाज स्पिन ऑलराउंडर के रूप में सर जडेजा की जगह भारत को मिल सकता है बड़ा विकल्प सत्येंद्र शुक्ल ‘दीपक’ नई दिल्ली। भारत की ‘यंगिस्तान’ ने जिम्बाब्वे में पहला टी-20 गंवाने के बाद धमाकेदार वापसी की। कप्तान शुभमन गिल के साथ पारी की […]

Read More