विदेश मंत्रालय ने समुद्री सुरक्षा सहयोग पर ईएएस सम्मेलन आयोजित किया

ढाका। विदेश मंत्रालय ने बीते सप्ताह मुंबई में समुद्री सुरक्षा सहयोग पर छठे पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (ईएएस) कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देना है।
यह सम्मेलन भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया की सह-अध्यक्षता में तथा ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओआरएफ) तथा नेशनल मैरीटाइम फाउंडेशन (एनएमएफ) के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें समुद्री क्षेत्र जागरूकता, क्षमता निर्माण और क्षेत्रीय नौसेनाओं के बीच संयुक्त अभ्यास शामिल रहे।
समुद्री सुरक्षा सहयोग पर ईएएस सम्मेलन भारत द्वारा भागीदारों के सहयोग से आसियान के नेतृत्व वाले ईएएस तंत्र को मजबूत करने के साथ-साथ ईएएस कार्य योजना 2024-2028 के कार्यान्वयन का समर्थन करने की प्रतिबद्धता के रूप में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस दौरान विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने मुख्य भाषण दिया, जिसमें विशेष रूप से समुद्री सुरक्षा सहयोग के माध्यम से भारत-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और आर्थिक समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए संवाद और सहयोग के महत्व को रेखांकित किया गया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर लिखा सम्मेलन का उद्देश्य हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देना और ईएएस कार्य योजना के कार्यान्वयन का समर्थन करना है। ईएएस में भाग लेने वाले देशों के थिंक टैंक और शिक्षाविदों के सरकारी अधिकारी और विशेषज्ञ समुद्री सुरक्षा से संबंधित छह विषयगत सत्रों पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा प्रतिभागियों ने समुद्री पर्यावरण को सुरक्षित करने के प्रयासों से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया, जिसमें इंडो-पैसिफिक महासागर पहल (आईपीओआई) और इंडो-पैसिफिक पर आसियान आउटलुक (एओआईपी), क्षेत्रीय समुद्री डोमेन जागरूकता, अवैध समुद्री गतिविधि का मुकाबला करना, समुद्री डकैती विरोधी और मानवीय सहायता एवं आपदा राहत (एचएडीआर) तथा खोज एवं बचाव (एसएआर) शामिल रहे।
(रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी)

International

नेपाल के लुंबिनी में सांसद एवं पूर्व मंत्री सी के गुप्ता पर हमला, दो घायल, पुलिस ने बचाई जान

  उमेश चन्द्र त्रिपाठी रूपंदेही नेपाल! नेपाल के लुंबिनी प्रांत के सांसद और पूर्व मंत्री चंद्रकेश (सीके) गुप्ता पर शनिवार को उनके ही इलाके में उन पर हमला करने की कोशिश की गई। यह घटना रूपंदेही के लुंबिनी सांस्कृतिक नगर पालिका में इलाका पुलिस कार्यालय के सामने हुई, जहां एक विशेष समुदाय के युवकों के […]

Read More
International

भारत की वित्तीय सहायता से नेपाल में आनबुकहैरेनी भवन का उद्घाटन

  काठमांडू। नेपाल के तनहुन में भारत सरकार की वित्तीय सहायता से निर्मित आनबुकहैरेनी ग्रामीण नगर पालिका परिसर की इमारत का गुरुवार को उद्घाटन किया गया। ‘नेपाल-भारत विकास सहयोग’ के तहत तीन करोड़ नेपाली रुपये की सहायता से निर्मित इस इमारत का उद्धाटन काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास में प्रथम सचिव अविनाश कुमार सिंह ने नगरपालिका […]

Read More
International

भारतीय अपराधियों और पाक आतंकियों का पनाहगार बना नेपाल?

भारत-नेपाल की खुली सीमा के कारण अपराधी हों या आतंकी आसानी से घुसपैठ करने में हो जाते हैं सफल बब्बर खालसा से लेकर इंडियन मुजाहिद्दीन और दाऊद इब्राहिम गैंग तक के आतंकी इस क्षेत्र से पकड़े जा चुके बहराइच हिंसा का मास्टर माइंड अब्दुल हबीब और उसके दो बेटे भी नेपाल में लिए शरण? उमेश […]

Read More