दो बच्चों की विधवा मां फीस माफी करवाने के लिए व्यापार मंडल का किया शुक्रिया 

  • दो माह पहले पति की मौत के बाद बच्चों की फीस लेकर परेशान मुस्लिम महिला की मदत की व्यापार मंडल ने
  • महिला ने व्यापार मंडल का शुक्रिया किया तो व्यापार मंडल ने स्कूल का

–विजय श्रीवास्तव –
लखनऊ । विजनौर लखनऊ की एक गरीब मुस्लिम महिला दो माह पहले पति की इंतकाल से ही दोनो बच्चों की स्कूल फीस को लेकर मदत के लिए दर दर भटक रही थी तब किसी ने उसे ललित सक्सेना अध्यक्ष व्यापार मंडल से मिलने को कहा अध्यक्ष ने महिला को मदत का अस्वासन दिया ।
बताते चलें ललित सक्सेना अध्यक्ष उतरठिया उद्योग व्यापार मंडल: उतरेटिया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पास लखनऊ के बिजनौर की एक मुस्लिम महिला बहुत ही परेशान स्थिति में आई जिसके पति का देहांत 2 महीने पहले हो चुका था उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी उनके दो बच्चे द सिटी स्कूल साउथ सिटी लखनऊ में पढ़ते थे उस महिला के पास दोनों बच्चों की फीस भरने की स्थिति नहीं थी तब अध्यक्ष ललित सक्सेना ने द सिटी स्कूल के प्रधानाचार्य व मैनेजमेंट से बात करके दो बच्चों में से एक बच्चे की पूरी फीस माफ करवा दी जिससे वह महिला खुश होकर अश्पूरित नेत्रों से व्यापार मंडल व स्कूल प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया।और महिला ने विशेष आभार व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित सक्सेना का अदा करते हुए शुक्रिया करते हुए कहा आप जैसे लोगों आपके जैसे संगठन की वजह से ही समाज मे आपसी भाईचारा व हिंदू मुस्लिम की भाई चारगी वरकरार है ।

ललित सक्सेना अध्यक्ष उतरठिया उद्योग व्यापार मंडल: उतरेटिया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की टीम नेआज द सिटी स्कूल के प्रिंसिपल कृष्ण उप्पल जी एवं उनके सहायक रॉबर्ट जी से मिलकर उनको धन्यवाद दिया एवं उनका आभार प्रकट किया कि उन्होंने व्यापार मंडल के कहने पर एक निर्धन महिला के दो बच्चों मे से एक को निशुल्क शिक्षा देने का वादा किया ।
उक्त अवसर पर उतरेठिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना ,संरक्षक शतेंद्र सिंह, वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह ,महताब खान आदि मौजूद रहे ।
अध्यक्ष ने कहा व्यापार मंडल सदैव इस स्कूल का आभारी रहेगा ।

Purvanchal

राज्यपाल के हाथों पीएचडी उपाधि से सम्मानित हुई डाॅ. तृप्ति

 बेसिक शिक्षा विभाग के शुभचिंतकों और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल, बधाईयों का तांता महराजगंज। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय महराजगंज के सहायक एवं वित्त लेखाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान अरविंद मणि त्रिपाठी की पुत्री डॉ. तृप्ति त्रिपाठी को मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने पीएचडी की […]

Read More
Purvanchal

एस्ट्रोगुरु डॉ. धनंजय मणि त्रिपाठी को मिला वर्ष 2024 का ज्योतिष रत्न सम्मान

ज्योतिष विज्ञान को अपनी तरह के पहले पुरस्कार समारोह में मिली पहचान महाराजगंज उत्तर प्रदेश के मगराजगंज जिले के निवासी, प्रख्यात ज्योतिषी एस्ट्रोगुरु डॉ. धनंजय मणि त्रिपाठी और एमएलसी टीए शरवण को शुक्रवार को बेंगलुरु में कर्नाटक ज्योतिष रत्न सम्मान – 2024 में ज्योतिषियों के साथ सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि ज्योतिष विज्ञान […]

Read More
Purvanchal

ट्रैफिक के सिपाही ने की थी कौशिक की हत्या, गिरफ्तार

पुलिस की सक्रियता और छानबीन में जेल जाने से बचे निर्दोष कैंट क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। शातिर अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाने वाले एक ट्रैफिक पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल ने रूपयों के लेन-देन को लेकर हत्या का ऐसा ताना-बाना बुना, जिसका राजफाश पूरे पुलिस महकमे को […]

Read More