दो बच्चों की विधवा मां फीस माफी करवाने के लिए व्यापार मंडल का किया शुक्रिया 

  • दो माह पहले पति की मौत के बाद बच्चों की फीस लेकर परेशान मुस्लिम महिला की मदत की व्यापार मंडल ने
  • महिला ने व्यापार मंडल का शुक्रिया किया तो व्यापार मंडल ने स्कूल का

–विजय श्रीवास्तव –
लखनऊ । विजनौर लखनऊ की एक गरीब मुस्लिम महिला दो माह पहले पति की इंतकाल से ही दोनो बच्चों की स्कूल फीस को लेकर मदत के लिए दर दर भटक रही थी तब किसी ने उसे ललित सक्सेना अध्यक्ष व्यापार मंडल से मिलने को कहा अध्यक्ष ने महिला को मदत का अस्वासन दिया ।
बताते चलें ललित सक्सेना अध्यक्ष उतरठिया उद्योग व्यापार मंडल: उतरेटिया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पास लखनऊ के बिजनौर की एक मुस्लिम महिला बहुत ही परेशान स्थिति में आई जिसके पति का देहांत 2 महीने पहले हो चुका था उसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी उनके दो बच्चे द सिटी स्कूल साउथ सिटी लखनऊ में पढ़ते थे उस महिला के पास दोनों बच्चों की फीस भरने की स्थिति नहीं थी तब अध्यक्ष ललित सक्सेना ने द सिटी स्कूल के प्रधानाचार्य व मैनेजमेंट से बात करके दो बच्चों में से एक बच्चे की पूरी फीस माफ करवा दी जिससे वह महिला खुश होकर अश्पूरित नेत्रों से व्यापार मंडल व स्कूल प्रबंधन का शुक्रिया अदा किया।और महिला ने विशेष आभार व्यापार मंडल अध्यक्ष ललित सक्सेना का अदा करते हुए शुक्रिया करते हुए कहा आप जैसे लोगों आपके जैसे संगठन की वजह से ही समाज मे आपसी भाईचारा व हिंदू मुस्लिम की भाई चारगी वरकरार है ।

ललित सक्सेना अध्यक्ष उतरठिया उद्योग व्यापार मंडल: उतरेटिया अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की टीम नेआज द सिटी स्कूल के प्रिंसिपल कृष्ण उप्पल जी एवं उनके सहायक रॉबर्ट जी से मिलकर उनको धन्यवाद दिया एवं उनका आभार प्रकट किया कि उन्होंने व्यापार मंडल के कहने पर एक निर्धन महिला के दो बच्चों मे से एक को निशुल्क शिक्षा देने का वादा किया ।
उक्त अवसर पर उतरेठिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ललित सक्सेना ,संरक्षक शतेंद्र सिंह, वरिष्ठ महामंत्री श्याम साहू ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष बृजपाल सिंह ,महताब खान आदि मौजूद रहे ।
अध्यक्ष ने कहा व्यापार मंडल सदैव इस स्कूल का आभारी रहेगा ।

Purvanchal

सामाजिक सौहार्द, भाईचारे और गौरवशाली भारतीय संस्कृति का प्रतीक है होली : चंद्र भूषण

खंड शिक्षा अधिकारी संग छात्रों ने मनाया रंगों का त्योहार कंपोजिट विद्यालय भिटौली में मनाया गया होलीकोत्सव महराजगंज। जिले के घुघली क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय भिटौली में बुधवार को होलीकोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। विद्यालय के छात्र- छात्राओं, शिक्षकों और बीईओ चंद्र भूषण पाण्डेय ने एक साथ मिलकर होली के रंगों में […]

Read More
Purvanchal

दुखद खबरः परीक्षा देने जा रहे छात्रों से भरी बोलेरो पलटी तीन की मौत 11 घायल

नया लुक संवाददाता महराजगंज। फरेंदा-धानी मार्ग पर ग्राम सभा सिकंदरा जीतपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास छात्राओं से भरी एक बोलेरो का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक समेत 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को […]

Read More
Purvanchal

गोवा में हनी को नहीं भाया मून, हो गई मार-पीट, फिर क्या जो हुआ वो…

नवविवाहित जोड़े में हनीमून पर हुई मारपीट, पति को छोड़ फ्लाइट से लौटी दुल्हन दुल्हन ने अपने डॉ पति समेत 7 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा कराया दर्ज उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज में शादी के महज दस दिन बाद ही हनीमून मनाने गए नवविवाहिता जोड़ी के बीच […]

Read More