
- विश्व हिंदू परिषद के नेता ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र
- फुटपाथ पर मांस कटने से आने जाने वालों को हो रही तमाम दिक्कते
लखनऊ। फुटपाथ और सड़क के किनारे खुले में बिक रहे मांस और मुर्गा की दुकानों को तत्काल हटवाया जाए। इनकी बिक्री पक्की दुकानों पर पर्दा इत्यादि लगाकर कराई जानी चाहिए। यह मांग विश्व हिंदू परिषद लखनऊ दक्षिण अवध प्रांत के अध्यक्ष उमेश मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर की है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में विश्व हिंदू परिषद के नेता ने कहा है कि राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में फुटपाथ और सड़क के किनारे खुलेआम मांस और मुर्गा बेचा जा रहा है। जोकि पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा है कि जरूरी नहीं है कि सभी लोग मांस खाते हैं। मांस विक्रेता फुटपाथ पर खुलेआम स्टूल या तख्त रखकर उस पर मांस काटते है। जिससे रास्ते से आने जाने वाले लोगों को तमाम तरह की दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने लिखा है कि मांस विक्रेताओं के पास नगर निगम का लाइसेंस हो और पक्की दुकान हो। इस दुकान में वह पर्दा लगाकर मांस की बिक्री करें।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि फुटपाथ और सड़क के किनारे स्टूल और जाली लगाकर मांस बेचने वालों को हटवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया जाए। उन्होंने कहा कि जो विक्रेता बगैर लाइसेंस के मांस बेच रहे हो उन्हे हटवाकर उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।