श्रावण माह विशेष : इस-इस दिन पड़ रहा है सोमवार और ऐसे करें सावन में पूजा

ज्योतिषाचार्य डॉ उमाशंकर मिश्रा –9415087711

इस वर्ष 2024 में सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई, सोमवार से हो रही है और इस महीने का समापन 19 अगस्त दिन सोमवार को होगा। 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है और 19 अगस्त को आखिरी सोमवार है। इस बार सावन माह में यह शुभ संयोग बन रहा है कि सावन की शुरुआत सोमवार से और समापन भी सोमवार को हो रहा है। ऐसा शुभ संयोग काफी वर्षों में कभी-कभी बनता है। इस बार सावन में पांच सावन सोमवार का व्रत किया जाएगा, जो बेहद शुभ माने जाते हैं। सावन सोमवार का व्रत करने और भगवान शिव की विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने पर जीवन के सभी कष्ट दूर होते हैं और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।

पहले सोमवार पर अद्भुत योग-:
सावन के पहले सोमवार पर इस बार 5 अद्भुत योग का संयोग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और भी बढ़ गया है। सावन माह के पहले सोमवार पर प्रीति योग, आयुष्मान योग बन रहा है। इसके साथ ही चंद्रमा और मंगल एक दूसरे से नौवें और पांचवें भाव में विराजमान होने के कारण नवम पंचम योग का निर्माण हो रहा है। इस दिन शनि स्वराशि कुंभ में रहने की वजह से शश योग बन रहा है। शश योग के साथ सभी कार्यों को सिद्ध करने वाला सर्वाद्ध सिद्ध योग भी सावन के पहले सोमवार पर बन रहा है। इस पांच शुभ योग में देवों के देव महादेव की पूजा की जाएगी।

सावन में इस तरह करें पूजा-:
सावन सोमवार का व्रत ब्रह्म मुहूर्त से लेकर प्रदोष काल तक रखा जाता है। इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान ध्यान करके व्रत का संकल्प लेना चाहिए। इसके बाद शिवालय में जाकर शिवलिंग पर गंगाजल, बेलपत्र, भारतीय देसी गाय का दूध, दही, सुपारी, फल, फूल, विल्व पत्र आदि पूजन सामग्री अर्पित करें और विधि विधान के साथ शिवलिंग की पूजा करें। इसके बाद प्रदोष काल में भी शिव पूजन करें, शिव पूजन करने के बाद आप फलाहार कर सकते हैं। पूरे दिन भगवान का स्मरण व पंचाक्षरी मंत्र का मानसिक जप करते रहें और ज्यादा से ज्यादा मौन का पालन करें।

ग्रह नक्षत्र का करें, उपाय-:
वैसे तो भगवान शिव की पूजा उपासना से सभी तरह की मनोकामना पूर्ण होती है। और सभी कष्टों का निवारण होता है।

लेकिन यदि जन्म कुंडली में अशुभ किसी योग व ग्रह- नक्षत्र के दुष्प्रभाव की वजह से विवाह का योग नहीं बन रहा हो या विवाह होने में अड़चने आ रही हों तो सावन के महीने में ग्रह- नक्षत्र के उपाय करने चाहिए व उनसे संबंधित वस्तुएं भगवान शिव को अर्पित करनी चाहिए।

सावन सोमवार की तिथियां-:
22 जुलाई 2024- पहला सोमवार
29 जुलाई 2024- दूसरा सोमवार
5 अगस्त 2024- तीसरा सोमवार
12 अगस्त 2024- चौथा सोमवार
19 अगस्त 2024- पांचवा सोमवार।

 

 

 

Religion

गणेश चतुर्थीः आज से ही होगी 11 दिवसीय महोत्सव की शुरुआत

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद सनातन धर्म में गणेश पूजा का खासा महत्व माना गया है। बप्पा के भक्तों में मान्यता है कि गणेश चतुर्थी की बहुत मान्यता है। भगवान गणेश के जन्मोत्सव को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। मान्यता है कि भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान […]

Read More
Religion

जानिए कब है हरतालिका तीज 2024, क्या है तिथि, शुभ मुहूर्त और व्रत अनुष्ठान

एक ऐसा पर्व जिसके करने से पति की होती है बड़ी उम्र कुंवारी कन्या करें यह व्रत तो भोलेनाथ देते हैं सुंदर वर ज्योतिषाचार्य डॉक्टर उमाशंकर मिश्र, 9415087711 हरतालिका तीज भगवान शिव और देवी पार्वती के वैवाहिक बंधन का सम्मान करने के लिए मनाई जाती है। हरतालिका तीज पर लड़कियां और विवाहित महिलाएं दोनों ही […]

Read More
Religion

आज जया एकादशी व्रत- 29 अगस्त को

“भाद्रपद कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। इस तिथि पर जगत के पालनहार भगवान विष्णु संग मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। साथ ही उनके निमित्त व्रत रखा जाता है। साधक को इस लोक में श्रीहरि की कृपा से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। अतः एकादशी तिथि पर साधक […]

Read More