भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों पर हुए हमले के आठ आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी सार

भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय तस्करों ने गुरुवार को एसएसबी के जवानों पर हमला कर घायल कर दिया। एसएसबी का पेट्रोलिंग वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। सहायक निरीक्षक का हाथ फ्रैक्चर हो गया। तस्कर नासपाती लदा पिकअप लेकर नेपाल की तरफ फरार हो गए। एसएसबी जवान की तहरीर पर पुलिस ने 15 नामजद व 35 अज्ञात समेत 50 तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए आठ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है।

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय तस्करों ने गुरुवार सुबह एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) के जवानों पर हमला कर कईयों को घायल कर दिया। एसएसबी का पेट्रोलिंग वाहन भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सहायक निरीक्षक का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। तस्कर नाशपाती लदा पिकअप लेकर नेपाल की तरफ फरार हो गए।

आठ तस्कर गिरफ्तार किए गए

एसएसबी जवान की तहरीर पर पुलिस ने 15 नामजद व 35 अज्ञात समेत 50 तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए आठ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। बीओपी झुलनीपुर के सहायक निरीक्षक मुकेश कुमार को गुरुवार रात सूचना मिली थी कि नेपाल की तरफ से भारतीय सीमा क्षेत्र में पिकअप पर चाइनीज नाशपाती की तस्करी होने वाली है।

सीमा से सटे कनमिसवा प्राथमिक विद्यालय के समीप एसएसबी जवान मयंक गुप्ता, निशार अहमद और विक्रम कुमार किल्यानिया के साथ पहुंचे थे। कुछ देर बाद नेपाल की तरफ से दो पिकअप आती हुई दिखाई पड़ीं। एसएसबी टीम ने दोनों वाहनों को रोका और उसकी जांच शुरू की तो पता चला कि उसमें नाशपाती है।

पेट्रोलिंग वाहन को भी आरोपितों ने क्षतिग्रस्त कर दिया

इसी दौरान एक पिकअप लेकर तस्कर नेपाल की तरफ भाग निकले, जबकि दूसरी कीचड़ में फंस गई। एसएसबी जवान गाड़ी को लेकर बीओपी कार्यालय ले जाने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान वहां पर पिकअप चालक के साथ करीब 50 की संख्या में लोग आ धमके। तस्कर गाड़ी को छुड़ाने के लिए दबाव बनाने लगे।

जवानों ने जब गाड़ी नहीं छोड़ी तो गोलबंद होकर आरोपित तस्करों ने लाठी डंडों से जवानों पर हमला कर दिया। एक आरोपित ने सहायक निरीक्षक मुकेश कुमार के सिर पर लाठी चलाई, जिसे रोकने के प्रयास में उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया। पेट्रोलिंग वाहन को भी आरोपितों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।

इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी निचलौल अनुज कुमार सिंह ने बताया कि एसएसबी जवानों पर हमले के मामले में पुलिस ने विभिन्न गांवों से आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए कुल तीन टीमें गठित की गई हैं। जो फरार है उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

International

भारत का एनडीसी प्रतिनिधिमंडल पहुंचा श्रीलंका, रक्षा अधिकारियों से मुलाकात

कोलंबो। भारत के राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (NDC) का एक प्रतिनिधिमंडल 64वें रणनीतिक पड़ोस अध्ययन दौरे के तहत श्रीलंका पहुंचा है। एनडीसी के वरिष्ठ अधिकारियों के समूह ने श्रीलंका के प्रमुख रक्षा अधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की और दोनों देशों के बीच मजबूत रक्षा संबंधों को और आगे लेकर जाने पर जोर दिया। अपनी […]

Read More
International

नेपाल में जल विद्युत परियोजना के प्रभावितों को भारतीय कंपनी देगी 140 करोड़ का मुआवजा

उमेश चन्द्र त्रिपाठी काठमांडू नेपाल l नेपाल के संखुवासभा में बनने जा रही 669 मेगावाट क्षमता की लोअर अरुण जलविद्युत परियोजना से प्रभावित होने वाले 268 परिवारों को करीब 140 करोड़ रुपये मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए नेपाल सरकार, राज्य सरकार और स्थानीय निकाय के साथ भारतीय कंपनी सतलज जल विद्युत निगम समन्वय का काम […]

Read More
International

नेपाल में हुई बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 19 हुई

घटना की पूरी जानकारी के लिए एसडीएम के नेतृत्व में नौतनवां तहसील के अधिकारी नेपाल रवाना उमेश चन्द्र त्रिपाठी भैरहवा नेपाल! भारतीय पर्यटकों को ले जा रही भारतीय नंबर प्लेट वाली बस के तनहु में हुए हादसे में मरने वालों की संख्या 19 तक पहुंच गई है। नेपाल पुलिस राजमार्ग सुरक्षा और यातायात प्रबंधन कार्यालय […]

Read More