भारत का भाल उन्नत: देश के लाल डॉ. संदीप मारवाह को न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा ने किया सम्मानित

  • नोएडा फिल्म सिटी के संस्थापक डॉ मारवाह कायम कर चुके हैं नौ विश्व रिकॉर्ड 
  • चार हजार से ज्यादा TV कार्यक्रम और पांच हजार प्रशिक्षण फिल्मों के निर्माण में निभा चुके हैं भूमिका 

नई दिल्ली। न्यूयॉर्क में आयोजित एक यादगार एवं भव्य समारोह में भारत के प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मीडिया व्यक्तित्व और सांस्कृतिक राजदूत डॉ. संदीप मारवाह को न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान यॉन्कर्स का प्रतिनिधित्व करने वाले न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा के नादेर जे. सायेग द्वारा कला, संस्कृति, शिक्षा और सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से भारत और न्यूयॉर्क के बीच संबंधों को बढ़ावा देने के लिए डॉ. मारवाह की अमेरिका यात्रा के दौरान प्रदान किया गया।

नौ विश्व रिकॉर्ड कायम करने वाले डॉ. संदीप मारवाह नोएडा फिल्म सिटी के दूरदर्शी संस्थापक हैं। इस विशाल पहल ने 17,000 व्यक्तियों को रोजगार प्रदान किया है और अप्रत्यक्ष रूप से 150,000 लोगों के जीवन को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया है।

मारवाह स्टूडियोज के संस्थापक अध्यक्ष के रूप में, डॉ. मारवाह पचास चैनलों के लिए 4,500 टीवी कार्यक्रमों के प्रोडक्शन और 5,000 प्रशिक्षण फिल्मों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। फिल्म उद्योग में उनकी व्यापक भागीदारी में 100 से अधिक फीचर फिल्मों के साथ जुड़ाव भी शामिल है।

डॉ. मारवाह का योगदान एएफटी यूनिवर्सिटी ऑफ मीडिया एंड आर्ट्स की स्थापना के माध्यम से शैक्षणिक जगत तक फैला हुआ है। अपने शानदार करियर में, उन्होंने 145 देशों के 30,000 से अधिक छात्रों को सोलह विभिन्न धाराओं में प्रशिक्षित किया है। सामाजिक और सांस्कृतिक विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता 7,500 आयोजनों और इंडो अमेरिकन फिल्म एंड कल्चरल फोरम सहित 100 से अधिक संगठनों में उनके सहयोग से परिलक्षित होती है। उनके प्रयासों ने तीन मिलियन से अधिक लोगों को मारवाह स्टूडियोज में आकर्षित किया है, जिससे सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा मिला है और भारत में न्यूयॉर्क का महत्वपूर्ण प्रचार हुआ है।

इस अवसर पर नादेर जे. सायेग ने कहा, “न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा का यह प्रयास है कि ऐसे व्यक्तियों को सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया जाए जो न्यूयॉर्क राज्य के मूल्यों के अनुरूप असाधारणता का प्रतिनिधित्व करते हैं। डॉ. संदीप मारवाह ने न्यूयॉर्क के लोगों की निस्वार्थ सेवा के माध्यम से इन मूल्यों का उदाहरण दिया है, जहां सेवा न्यूयॉर्क राज्य के मिशन का केंद्र है।

सायेग ने आगे कहा, “न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा अंतरराष्ट्रीय मीडिया, यॉन्कर्स शहर और समग्र रूप से न्यूयॉर्क राज्य में डॉ. संदीप मारवाह के अमूल्य योगदान को मान्यता देती है और इसकी सराहना करती है। इसलिए मैं, विधानसभा सदस्य नादेर सायेग, डॉ. संदीप मारवाह को सभी न्यूयॉर्कवासियों की सेवा के लिए यह सम्मान प्रदान करता हूं और सभी नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे भी इस प्रतिष्ठित व्यक्ति को न्यूयॉर्क राज्य की ओर से सम्मानित कर आज के इस दिन को यादगार बनाएं और इस परंपरा को आगे बढ़ाएं। डॉ. संदीप मारवाह ने न्यूयॉर्क राज्य विधानसभा, विशेष रूप से यॉन्कर्स के विधानसभा सदस्य नादेर जे. सायेग, गुरुजी दिलीप कुमार, चंद्र सुखदेव, डेमियन गार्सिया और इस अवसर पर उपस्थित कई गणमान्य व्यक्तियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।

यह मान्यता न केवल डॉ. मारवाह की उल्लेखनीय उपलब्धियों और समर्पण को रेखांकित करती है बल्कि भारत और न्यूयॉर्क के बीच सांस्कृतिक और शैक्षिक संबंधों को भी मजबूत करती है, जो निरंतर सहयोग और पारस्परिक विकास के भविष्य का वादा करता है।

National

झारखण्ड: बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में 6 लोगों को ED का समन, आज से पूछताछ शुरू

अल्ताफ के फोन में सौ से ज्यादा बांग्लादेशी लड़कियों के नंबर मिले कोलकाता के रहने वाले कई लोगों के अवैध ठिकानों पर हो सकती है दबिश नया लुक ब्यूरो रांची। ईडी ने बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में छह लोगों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। सभी को सोमवार से अलग–अलग तारीख पर रांची […]

Read More
National

समाज का आईना होता है पत्रकार, राष्ट्रीय प्रेस दिवस आज

हर साल 16 नवम्बर को मनाया जाता है यह दिन आजादी की लड़ाई से ही पहचान में आई थी देश की पत्रकारिता राजेंद्र गुप्ता जयपुर। भारत में आजादी से लेकर अब तक प्रेस की अहम भूमिका रही है। भारत में अंग्रेजों के राज के दौरान क्रांतिकारियों का सबसे बड़ा हथियार प्रेस ही रहा। भारत की […]

Read More
National

यहां तो सब नकली…नकली है… चुनावी जीत के लिए देश का डेमोग्राफी बदलने के बड़े कुचक्र का पर्दाफाश

नकली आधार कार्ड से जुड़े ऑपरेशन का पर्दाफाश नकली आधार कार्ड, जाली पासपोर्ट, अचल संपत्ति के दस्तावेज और नकदी जब्त रंजन कुमार सिंह रांची। अंदर ही अंदर कुछ तो हो रहा है, जिसे हम परख नहीं पा रहे हैं। 𝐂𝐁𝐈, 𝐄𝐃 और 𝐈𝐁 पिछले तीन बरसों से लगे हुए इस खतरनाक पौधे की जड़ को […]

Read More