
- दबकर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, मासूम बच्ची बाल-बाल बची
- चालक सहित दो गिरफ्तार, बीबीडी क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। मुख्यमंत्री और डीजीपी के तमाम दावों के बावजूद राजधानी लखनऊ में सड़क पर दौड़ रहे बेलगाम ट्रकों का आतंक थम नहीं रहा है। बीबीडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात तेज़ रफ़्तार से जा रहा मौरंग लदा ट्रक सड़क किनारे बनी झोपड़ी पर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में झोपड़ी में सो रहे एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने दंपति सहित चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
बाराबंकी जिले के जैतपुर निवासी 35 वर्षीय उमेश 32 वर्षीय पत्नी नीलम देवी, दो बेटे 13 वर्षीय सनी चार वर्षीय गोलू व सात वर्षीय वैष्णवी के साथ रहते थे । बताया गया कि वह टाईल्स का काम करते और बीबीडी क्षेत्र स्थित सड़क किनारे एक खाली प्लाट में झोपड़ी बनाकर रहते थे। रोज की शुक्रवार की शाम खाना खाने के बाद परिवार के साथ सो गए थे।
बताया जा रहा है कि देर रात करीब डेढ़ बजे तेज़ रफ़्तार से जा रहा मौरंग लदा ट्रक अनियंत्रित होकर झोपड़ी पर पलट गया। परिवार गहरी नींद में सोया था, लेकिन किसे पता था कि बेलगाम चालक की लापरवाही एक ही परिवार के चार लोगों की सूरत ही बदल देगी। एक बच्ची बाल-बाल बच गई लेकिन घरवालों की दशा देख वह सहमी हुई है।
झोपड़ी का मंजर देख दंग रह गए सभी
झोपड़ी में सो रहे सभी लोग कुचल गए थे और उनकी दशा देख मौके पर मौजूद लोग हैरान थे और सब की जुबान पर एक ही चर्चा रही कि ट्रक चालक की लापरवाही ने एक परिवार के लिए काल बन गया।