मुख्यालय और शासन में जंग का खामियाजा भुगत रहे अफसर! नियमानुसार मुलाकात कराने पर हटाए गए जेलर, डिप्टी जेलर

तबादलों में वसूली करने वाले बाबुओं पर नही हुई कोई कार्यवाही आईजी जेल के किए गए तबादलों की हो रही सराहना राकेश यादव, विशेष संवाददाता लखनऊ। स्थानांतरण सत्र के दौरान हुए बेतरतीब तबादलों को लेकर कारागार मुख्यालय और शासन के बीच छिड़ी जंग का खामियाजा अफसरों को भुगतना पड़ रहा है। गाजियाबाद जेल में एक … Continue reading मुख्यालय और शासन में जंग का खामियाजा भुगत रहे अफसर! नियमानुसार मुलाकात कराने पर हटाए गए जेलर, डिप्टी जेलर