मानकों को दरकिनार कर वर्दी पहन रहे मुख्यालय के बाबू!

एक के बजाए दो स्टार लगाकर रुतबा जमा रहे वरिष्ठ सहायक

अधिकांश बाबू वर्दी पहनकर नहीं आते कार्यालय ।

लखनऊ। कारागार मुख्यालय में बाबू संवर्ग के कर्मियों को वर्दी का तोहफा दिया गया, मुख्यालय के अधिकांश बाबू निर्धारित मानक के अनुसार वर्दी में नहीं पहनकर नहीं आते है। यह सच कारागार मुख्यालय में कभी भी देखा जा सकता है। आलम यह है कि जिस बाबू को वर्दी में एक स्टार लगाए जाने को अनुमति प्रदान की गई है वह दो स्टार लगाकर रुतबा गांठ रहा है। यह मामला विभाग के बाबुओं में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसको लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है।

कारागार विभाग का बाबू संवर्ग पिछले काफी समय से वर्दी की मांग कर रहा था। पूर्व कारागार मंत्री के प्रयास से बाबुओं को वर्दी का निर्धारण कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक कनिष्ठ सहायक को प्रोबेशन के दौरान वर्दी पर कोई स्टार लगाने की अनुमति नहीं दी गई। प्रोबेशन के बाद वह वर्दी पर एक स्टार लगा सकते है। इसी प्रकार वरिष्ठ सहायक को एक स्टार, प्रधान सहायक को दो स्टार, प्रशासनिक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को तीन स्टार लगाने की अनुमति प्रदान की गई है। प्रशासनिक अधिकारियों की तीन यलो स्टार और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी को तीन सफेद स्टार लगाना अनुमन्य किया गया।

सूत्रों का कहना है प्रोबेशन वाले कनिष्ठ सहायक एक स्टार लगा रहे है, वहीं वरिष्ठ सहायक जिनके लिए एक स्टार अनुमन्य है वह दो स्टार लगाकर (दारोगा) का रुतबा झाड़ रहे है। दिलचस्प बात यह है कि लंबे समय से वर्दी की मांग करने वाले इन बाबुओं में अधिकांश बाबू वर्दी में मुख्यालय नहीं आते है। जो आ भी रहे है वह अनुमन्य वर्दी की जगह मनमाफिक तरीके से स्टार लगाकर आ रहे है। यह सच विभाग के आला अफसरों को दिखाई नहीं पड़ रहा है। वर्दी में निर्धारित मानक के अनुसार स्टार नहीं लगे होने की वजह से विभिन्न जनपदों से काम लेकर आने वाले जेल के सुरक्षाकर्मियों में पशोपेश की स्थिति बनी रहती है। उधर इस संबंध में अपर महानिरीक्षक कारागार (प्रशासन) धर्मेंद्र सिंह से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।

सप्ताह में एक दिन वर्दी में आने का जारी हुआ आदेश

कारागार मुख्यालय में बाबू संवर्ग के कर्मियों के वर्दी में नहीं आने के मामले को विभाग के मुख्यालय के मुखिया ने गंभीरता से लिया है। इसकी शिकायत मिलने पर हरकत में आए आईजी जेल एक परिपत्र जारी कर सप्ताह में एक दिन (शुक्रवार) को वर्दी में आने का निर्देश दिया है। आदेश में यह भी कहा गया है कि निर्देशों का अनुपालन नहीं करने वाले बाबुओं पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Raj Dharm UP

तैयारी: सड़क पर धड़ल्ले से दौड़ रहे आटो रिक्शा और ई-रिक्शा पर कसेगा शिकंजा

इतनी घटनाओं के बाद भी लखनऊ कमिश्नरेट की नहीं टूटी कुम्भकरणी नींद महिलाओं एवं अन्य घटनाओं की रोकथाम के लिए एसपी उन्नाव ने शुरू की पहल ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ सहित यूपी के अलग-अलग जिलों में बहू बेटियों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की नींद नहीं टूटी, लेकिन […]

Read More
Raj Dharm UP

यूपी STF को मिली बड़ी कामयाबी: आतंक का पर्याय ढाई लाख का ईनामी बदमाश अनुज कनौजिया पुलिस मुठभेड़ में ढेर

UP STF के DSP डीके शाही गोली लगने से घायल, अस्पताल में भर्ती, हालत खतरे से बाहर झारखंड के जमशेदपुर में हुई मुठभेड़, ADG STF ने स्वयं दी जानकारी ए अहमद सौदागर लखनऊ। फरवरी 2024 के बजट सत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया पर गरजे थे, लेकिन तब से लेकर आज तक […]

Read More
Raj Dharm UP

पुलिस प्रशासन अलर्ट: अलविदा की नमाज के मौके पर यूपी सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

किसी ने सड़क पर नमाज अदा की तो होगी कार्रवाई ए अहमद सौदागर लखनऊ। माहे रमजान के  आखिरी  जुमे की अलविदा नमाज के लिए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। बताया जा रहा है सड़क पर नमाज अदा करने पर कड़ी पाबंदी रहेगी। वहीं संवेदनशील अतिसंवेदनशील श्रेणी वाले क्षेत्रों में पुलिस और सुरक्षा […]

Read More