
- मौके का फायदा उठाकर एक फरार
- मथुरा जिले में अपराधी के एनकाउंटर का मामला
- मौके से एक पिस्टल, एक रिवाल्वर व बाइक बरामद
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। राज्य की एसटीएफ टीम ने बुधवार सुबह तड़के मुठभेड़ के दौरान एक लाख रुपए के इनामी अपराधी को मार गिराया। मारे गए बदमाश के कब्जे से एक पिस्टल, रिवाल्वर व बाइक बरामद हुई है। एसटीएफ टीम बुधवार को अपराधियों की तलाश में जुटी थी कि तड़के करीब पांच बजे एक बाइक पर सवार होकर दो संदिग्ध शख्स दिखाई पड़े।
यह देख पुलिस टीम घेराबंदी कर उन्हें रुकने का इशारा किया कि रुकने के बजाए बदमाशों ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग झोंकनी शुरू कर दी और भागने लगे। एसटीएफ टीम ने मथुरा के फरह क्षेत्र में पीछा किया और मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ ने एक लाख के इनामी बदमाश को मार गिराया, जबकि उसका एक साथी भागने में सफल रहा।
डीएसपी डीके शाही के मुताबिक मारे गए बदमाश की पहचान मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र स्थित तहिरापुर गांव निवासी पंकज यादव के रूप में हुई है। एसटीएफ के डीएसपी डीके शाही ने बताया कि जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि मारा गया पंकज शातिर किस्म का अपराधी है और इसकी गिरफ्तारी के लिए अफसरों ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

उन्होंने बताया कि पंकज के खिलाफ डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज है। बताया गया कि पंकज मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन के अलावा अन्य गिरोह के लिए भाड़े पर हत्या व लूट जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देता था।
यही नहीं बताया जा रहा है कि मन्ना सिंह हत्याकांड के मुख्य गवाह व उसके सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मी को भी मौत की नींद सुला दिया था। डीएसपी डीके शाही ने बताया कि फरार बदमाश की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन की सरपरस्ती में शुरू किया था अपराध का सफर
एसटीएफ टीम की टीम से मथुरा जिले के फरह थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह मुठभेड़ में मारा गया शार्प शूटर पंकज यादव काफी शातिर था। उसने उत्तर प्रदेश के अलावा अलग-अलग शहरों में वारदात को अंजाम दिया था। इसकी डिटेल एसटीएफ खंगाल रही है।
बताया जा रहा है कि पंकज यादव का आपराधिक जगत में प्रवेश मुख्तार अंसारी और शहाबुद्दीन की सरपरस्ती में हुआ।बताया जा रहा है कि पंकज समय के साथ ही अपना आका भी बदल लेता था।
एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि पंकज यादव और उसका एक साथी मथुरा जिले में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था कि इसकी सूचना एसटीएफ टीम को मिल गई और उसके नापाक इरादे को नाकाम करते हुए मुठभेड़ में मार गिराया।