करंट की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत, एक बेटा जख्मी 

  • चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला
  • पूरा परिवार हुआ तबाह, एक बेटा बचा

ए अहमद सौदागर 

लखनऊ। चिनहट के देवा रोड स्थित अपट्रान चौकी क्षेत्र में सोमवार को करंट की चपेट में आने से पिता-पुत्र की झुलस कर दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक बेटा बुरी तरह से जख्मी हो गया। हादसा उस समय हुआ जब अपनी झोपड़ी में लगे मोटर का तार लगा रहा थे कि एक-दूसरे को बचाने में झुलस गए।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां पिता-पुत्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, जबकि एक बेटे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

पूरे घटनाक्रम पर एक नजर

मुजफ्फरपुर बिहार निवासी 50 वर्षीय रामू साहनी परिवार के साथ चिनहट क्षेत्र के अपट्रान चौकी स्थित नौबस्ता कला गांव के पास सूर्य विहार फेस चार में झोपड़ी बनाकर रहते थे।बताया जा रहा है कि सोमवार को रामू झोपड़ी में लगे मोटर में तार लगा रहे थे कि इसी दौरान रामू करंट की चपेट में आ गए।

पिता को करंट लगता देख उन्हें बचाने के लिए उनके दो बेटे 25 वर्षीय रंजीत साहनी व 19 वर्षीय टिल्लू दौड़े की वे भी करंट की चपेट में आ गए। झोपड़ी में तीन लोगों को करंट से झूलसता देख आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस आनन-फानन में घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों रामू व टिल्लू को मृत घोषित कर दिया जबकि रंजीत की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि यहां रहकर पिता-पुत्र मजदूरी करते थे। मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से पड़ताल की जा रही है।

परिवार में मचा हाहाकार

बिजली खंभे से मोटर का तार लगाते समय करंट की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत व एक बेटे के घायल होने से उनके परिवार में हाहाकार मच गया। इस हादसे में एक परिवार का सहारा छीन गया।

जांच-पड़ताल में जुटे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लापरवाही भरे इस हादसे में रामू व टिल्लू की मौत हो गई जबकि एक बेटे रंजीत का इलाज चल रहा है। वहीं एक साथ पिता-पुत्र की मौत से इलाके में हड़कंप मच और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Central UP

आज से नहीं कई दशक पहले से यूपी खाकी वर्दी रही सवालों के घेरे में

मानवाधिकार का निर्देश पुलिस के ठेंगे पर, कोई आदेश नहीं मानती पुलिस खत्म होने लगा पुलिसिया इकबाल, कई बार जनाक्रोश भी पड़ता है भारी दलित अमन गौतम, मोहित पांडेय या फिर वीरेंद्र कांड ये सिर्फ बानगी भर ए अहमद सौदागर लखनऊ। हाईटेक पुलिसिंग का डंका बजाने वाली मित्र पुलिस भले ही खुद को सफाई देती […]

Read More
Central UP

पुलिस डाल-डाल और हत्यारे पात-पात, एक सप्ताह बाद भी पुलिस को नहीं मिले कातिल

चिनहट क्षेत्र में कारोबारी फरीद अनवर हत्याकांड का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। चिनहट में छह दिन पहले गला कसकर कारोबारी फरीद अनवर का कत्ल करने वालों तक पुलिस पहुंच नहीं पा रही है। दबिश के पहले ही संदेह के दायरे में आए हत्यारे ठिकाने बदल दे रहे हैं। एसीपी पूर्वी की क्राइम टीम और […]

Read More
Central UP

सनसनी: किशोरी की गला कसकर हत्या, इंदिरा नहर किनारे पड़ा मिला शव

रेप के हत्या किए जाने की आंशका, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी गोसाईगंज क्षेत्र में हुई घटना का मामला ए अहमद सौदागर लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हत्या कर शव फेंके जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। गोसाईगंज क्षेत्र में रविवार से लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी की हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उसका […]

Read More