स्वंत्रतता दिवस पर खाक पहलः भारत-नेपाल बॉर्डर पर दिखी दोस्ती की झलक

  • भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से नेपाल पुलिस और सशस्त्र प्रहरी बल के अधिकारियों को भेंट की गई मिठाई

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज! स्वतंत्रता दिवस के 78 वीं वर्षगांठ पर आज  उत्तर प्रदेश से सटे भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर पर नेपाली अर्धसैनिक बल के अधिकारियों,जवानों तथा APF के अधिकारियों और जवानों को SSB और पुलिस की तरफ से मिठाई और गुलाब का फूल भेंट किया गया। इस दौरान SSB की तरफ से 22 वीं वाहिनी के सहायक कमांडेंट सेफ वन एन,एसआई विवेक कुमार, अजीत कुमार, अरून कुमार पांडे तथा बड़ी संख्या में जवानों ने हिस्सा लिया। SSB मेन गेट पर सहायक कमांडेंट ने ध्वजारोहण किया।

सोनौली बार्डर पर स्थित लैंड कस्टम कार्यालय पर कस्टम अधीक्षक आलोक गुप्ता ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। इस अवसर पर कस्टम अधीक्षक एनएम श्रीवास्तव,जय निगम, अभिषेक श्रीवास्तव, राकेश सिंह, अजय कुमार सिंह एवं समस्त निरीक्षक और सिपाही उपस्थित रहे। कोतवाली सोनौली पर प्रभारी अंकित कुमार सिंह और चौकी पर चौकी प्रभारी अनघ कुमार ने ध्वजारोहण कर झंडे को सलामी दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। भारतीय सीमा से सटे नेपाल की इलाका प्रहरी कार्यालय बेलहिया के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार विष्ट ने कोतवाली प्रभारी अंकित कुमार सिंह और चौकी प्रभारी अनघ कुमार को गुलाब का फूल भेंट कर सम्मानित किया। सहायक कमांडेंट सेफ वन एन ने सीमा पर नेपाल-भारत मैत्री संघ के उपाध्यक्ष राज कुमार गुप्ता के आवास पर झंडा फहराया और सलामी दी। इस अवसर पर नेपाल-भारत मैत्री संघ के सभी पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।

बता दें कि आज पूरा भारत बड़े ही धूमधाम और उल्लास पूर्वक स्वतंंत्रता दिवस की 78 वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के भारत-नेपाल के सोनौली सीमा पर भी जश्न-ए-आजादी का समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस खास मौके पर दोनों देशों के बीच प्रेम-भाईचारा और सौहार्द पूर्ण वातावरण का मिसाल देखने को मिला। सशस्त्र सीमा बल और नेपाल APF के जवानों ने संयुक्त रुप से मिलकर स्वतंत्रता दिवस समारोह को मनाया। नेपाल की ओर से नेपाली APF सोनौली बीओपी पहुंची और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, वहीं भारतीय सुरक्षा बल और पुलिस की ओर से नेपाली सशस्त्र प्रहरी बल के अधिकारियों को भेंट स्वरूप गुलाब का फूल और मिठाई दिया गया तथा जवानों को मिठाई खिलाया गया।

इस दौरान दोनों देशों के रिश्ते को और मजबूत करते हुए बॉर्डर की सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया। दोनों देशों के जवानों के बीच घंटों जश्न-ए-आजादी के मौके पर बातचीत चलती रही। बॉर्डर पर दोनों देशों की सेनाओं का मिलन जहां आकर्षित कर रहा था वहीं बॉर्डर पर सक्रिय असामाजिक तत्वों के लिए यह पल दहशत फैलाने वाला था। दोनों देशों की सीमा पर तैनात जवानों के आपसी रिश्ते निश्चित तौर पर एक दूसरे को सहयोग करेगा और आने वाले दिनों में हर परिस्थिति से निपटने में मे भी सहायक होगा। सरहद पर पुलिसकर्मियों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य कर उपस्थित देश-विदेश के नागरिकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

देश आज आजादी की 78  वीं वर्षगांठ मना रहा है, ऐसे में भारत-नेपाल के बीच संबंधों को मधुर बनाए रखना दोनों देशों के लिए निहायत जरूरी और हितकारी है। भारत की अधिकांश खुली सीमाएं नेपाल को जोड़ती हैं, ऐसे में नेपाल सीमा पर तैनात SSB और नेपाल की ओर से तैनात APF के बीच दोस्ताना माहौल एक दूसरे देशों की सीमा की सुरक्षा में मददगार साबित होगा।

Purvanchal Uttar Pradesh

रामनगरी में दिखेगा अध्यात्म, परंपरा व संस्कृति का संगम

  दीपोत्सव-2024 पहली बार ‘रामलला की मौजूदगी’ में होंगे समूचे आयोजन रामकथा पार्क के मुख्य मंच पर होगी छह देशों व उत्तराखंड की रामलीला का मंचन नृत्यमयी रामायण, हनुमान चालीसा नृत्य नाटिका व रामचरितमानस नारी शक्ति की भी प्रस्तुति मुख्य मंच पर 10 अन्य स्थानों पर भी तीन दिन (28 से 30 अक्टूबर) तक प्रस्तुति […]

Read More
Purvanchal

केवल एक जीवन रक्षक दांव CPR) जान लेने से आप भी बचा सकते हैं किसी की जान

CPR (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) के प्रति युवाओं को जागरूक करने पहुंचे एक युवा चिकित्सक जीवन और मौत के बीच की दूरी को एक पल में मिटा देता है CPR, जानें और उपयोग करें सगीर ए खाक़सार बढ़नी (सिद्धार्थनगर)। हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि CPR एक आवश्यक बुनियादी जीवन रक्षक कौशल है। यदि CPR समय […]

Read More
Purvanchal

इंडिया नेपाल बार्डर पर नौतनवां कस्बे का हालः थोड़ी ही बरसात में पानी-पानी हो जाता है शहर

हल्की बारिश में भी डूब जाती हैं नौतनवां कस्बे की सड़कें सारी नालियों का सड़कों पर बहता है पानी, लोगों का चलना दूभर नेताओं के दावे होते हैं हमेशा झूठे- नगरवासी जलभराव की समस्या के समाधान का प्रयास निरंतर जारी-बृजेश मणि नौतनवां। लगातार 36 घंटे से हो रही भारी बारिश ने नौतनवां और आसपास के […]

Read More