भारतीय स्टेट बैंक SBI नौतनवां की मुख्य शाखा में बड़े पैमाने पर जालसाजी!

  • लीपापोती में जुटा बैंक प्रबंधन
  • रिटायर्ड फौजी के परिवार से जुड़ा है यह मामला
  • बैंक प्रबंधन के खिलाफ लामबंद हुए फौजी
  • बैंक में बड़े स्कैम की आशंका

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां (महराजगंज)। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) नौतनवां की शाखा में एक बड़ी जालसाजी का मामला सामने आया है। हालांकि बैंक प्रबंधन इस घटना की लीपापोती में लगा हुआ है। बताते दें कि नौतनवां कस्बे के वार्ड नंबर 13 महेंद्र नगर निवासी आनरेरी कैप्टन डमर बहादुर गुरूंग ने बीते 08 जुलाई को नौतनवां स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के प्रबंधक को एक पत्र लिखा था। पत्र में उन्होंने लिखा है कि उनकी सास बाल कुमारी राना के की मृत्यु 22 सितंबर 2023 को हो चुकी है। जिसके बारे में छह दिसंबर 2012 को बैंक के एकाउंट को दस्तावेज सहित लिखित रूप से अवगत करा दिया था।

डमर ने लिखा है जब कई महीने बाद उनके बैंक खाते की जांच की गई तो बार-बार एकाउंट से पैसा निकालने कि बात सामने आई। जो एक बड़ा फ्राड दिखाई दे रहा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि जब पहले ही बैंक के पूर्व प्रबंधक और वर्तमान प्रबंधक को पूरी जानकारी दे दी गई थी तो आखिर मृतक के बैंक खाता संख्या 10755217603 SBI से किसकी मिली भगत से पैसा निकाला गया। उन्होंने इस पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग की है।

इस संबंध मे नौतनवां स्थित गोरखा भूतपूर्व सैनिक वेलफेयर यूनियन के अध्यक्ष नर बहादुर राना ने भी बैंक प्रबंधन की मिली भगत से स्वर्गीय बाल कुमारी राना के खाते से पैसा निकाले जाने की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि अपनी गर्दन फंसता देख बैंक कर्मियों ने स्वर्गीय बाल कुमारी राना के खाते में 3,34000 तीन लाख चौंतीस हजार रूपया वापस जमा कराकर लीपापोती करने की कोशिश कर रही है। जब इस संबंध में बैंक प्रबंधक से अपना पक्ष रखने की बात की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया।

Purvanchal

स्वस्थ रहने के लिए पोषण की जानकारी जरूरी- प्रो. विमला मिश्रा

राइडर-राष्ट्रीय पोषण के अंतर्गत पोषण सप्ताह का समापन स्वस्थ रहने के लिए क्या हो खान-पान, जानें सभी लोग उमेश चन्द्र त्रिपाठी फरेंदा। स्वस्थ रहने के लिए पोषण की जानकारी जरूरी है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। इसलिए जीवन में पोषण का बहुत महत्व है। जब तक बच्चे सुपोषित नहीं होंगे […]

Read More
Purvanchal

फरेंदा में जनता से धौंस जमा रहे फर्जी दरोगा को किया बेनकाब, पुलिस को सुपुर्द

उमेश चन्द्र त्रिपाठी फरेंदा। महाराजगंज जिले के फरेंदा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां खुद को दारोगा बताकर जनता पर धौंस जमा रहे एक व्यक्ति की पोल खुल गई।आरोपी विनोद यादव जो मऊ जनपद का रहने वाला है, फरेंदा कस्बे में फर्जी दारोगा बनकर लोगों के बीच अपनी धौंस जमा […]

Read More
Purvanchal

अब 75 से 76 जिला बनाने की माँग, फरेंदा को नया जिला बनाने की कवायद शुरू

फरेंदा को जिला बनाने के लिए साल 1995 में सपा के लक्ष्मीपुर के विधायक अखिलेश सिंह ने किया था बड़ा जनआंदोलन अखिलेश सिंह द्वारा उस वक्त किया गया जनआंदोलन आज रंग लाया महराजगंज। उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती के बाद कोई नया जिला सृजित नहीं हो सका। हालाँकि नए ज़िले के […]

Read More