- जागने पर ताबड़तोड़ की फायरिंग, बटोर ले गए नकदी व जेवरात
- बीहड़ जैसा हो गया है राजधानी के यह इलाका, बेखौफ हो गए चोर
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। वर्ष 2018 और 2020 की तरह एक बार फिर राजधानी लखनऊ में बेखौफ चोरों का कहर सामने आया। बीते दिनों में हुई कई दुस्साहसिक घटनाओं के बाद अब बदमाशों ने ऐसी ही एक वारदात बंथरा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में की। यहां के रहने वाले किसान करूणेश सिंह, सुजीत सिंह व श्याम सिंह के घर में घुसे बदमाशों ने डंडे और असलहे के दम घर में रखी नकदी व जेवरात बटोर ले गए। बताया जा रहा है कि जागने पर बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दहशत फैलाकर मौके से भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए घेरेबंदी की, लेकिन बेखौफ चोर फरार हो गए।
बंथरा क्षेत्र स्थित नारायणपुर गांव निवासी करूणेश सिंह, सुजीत सिंह व श्याम सिंह परिवार के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात करीब ढाई बजे बेखौफ चोरों ने एक साथ तीन घरों में धावा बोल दिया। गहरी नींद में सोए किसानों ने खटपट की आवाज सुनकर उठे तो देखा कि उनके घर की दहलीज पार कर कुछ लोग जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह माजरा देख तीनों परिवार वाले शोर मचाते हुए दौड़े कि बदमाशों ने उन पर फायरिंग झोंकनी शुरू कर दी।
बदमाशों का आतंक देख ग्रामीणों के कदम थम गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के साथ चोरों को पकड़ने के लिए घेरेबंदी की, लेकिन बदमाश गोलियों की बौछार करते हुए भाग निकले।
बीहड़ जैसा हो गया है राजधानी का हाल
बंथरा थाना क्षेत्र स्थित नारायणपुर गांव शनिवार रात करीब एक घंटे तक चोरों के कब्जे में रहा। इस दौरान कई राउंड फायरिंग कर ऐसी दहशत फैलाई कि पूरा गांव दहशत में है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों से दहशतज़दा तीन परिवार व ग्रामीण कह उठे कि साहब बदमाशों ने तो गांव को बीहड़ जैसा बना दिया। आरोप लगाया कि चोर बेखौफ होकर फायरिंग कर रहे थे और पुलिस जान बचाकर भागती दिखी।