आमदनी नहीं बढ़ रही है तो जन्‍माष्‍टमी पर करें ये आठ अचूक उपाय, कृष्‍ण के साथ लक्ष्‍मी भी होंगी प्रसन्‍न

डॉ. उमाशंकर मिश्र ‘शास्त्री’

जन्‍माष्‍टमी पर हम सभी भगवान विष्‍णु के अवतार कहे जाने वाले भगवान कृष्‍ण के जन्‍मोत्‍सव की खुशियां मनाते हैं और लड्डू गोपाल को प्रसन्‍न करने के लिए तरह-तरह के भोग लगाते हैं। ऐसी मान्‍यता है कि जन्‍माष्‍टमी पर कुछ विशेष उपाय करने से भगवान कृष्‍ण और भगवान विष्‍णु के साथ उनकी पत्‍नी और धन की देवी मां लक्ष्‍मी भी प्रसन्‍न होती हैं।

आइए जानते हैं क्‍या हैं खास उपाय….

  1. जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर घर को सजाने और विधि विधान से पूजा-पाठ करने से कृष्‍णजी प्रसन्‍न होते हैं और हमारी झोली खुशियों से भर देते हैं। शास्‍त्रों में यह भी बताया गया है कि इस दिन कुछ विशेष अचूक उपाय करने से धन की देवी मां लक्ष्‍मी भी प्रसन्‍न होती हैं।
  2. काफी प्रयास के बाद भी यदि आपकी आमदनी नहीं बढ़ रही है तो जन्माष्टमी पर सात कन्याओं को घर बुलाकर उन्‍हें आदरपूर्वक खीर या फिर सफेद मिठाई खिलाएं। फिर लगातार पांच शुक्रवार तक कन्याओं को खीर या सफेद मिठाई दें। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी आपके घर में वास करेंगी।
  3. यदि आपके घर में पैसों को लेकर काफी समय से खींचतान चल रही है तो जन्‍माष्‍टमी के दिन सुबह स्‍नान करने के बाद किसी कृष्‍ण मंदिर में जाकर भगवान को पीली माला और पीले वस्‍त्र अर्पित करें। ऐसा करने से आपके जीवन में चमत्‍कारिक बदलाव होंगे।
  4. नौकरी में काफी समय से तनाव चल रहा है तो जन्‍माष्‍टमी के दिन मांथे पर चंदन का तिलक लगाएं। फिर केसर को गुलाब जल के साथ माथे पर इसकी बिंदी लगाएं। ऐसा रोजाना करने से आपके मन को शांति और शीतलता मिलेगी और भगवान आपकी सभी इच्‍छाएं पूर्ण करेंगे।
  5. मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए जन्‍माष्‍टमी के दिन केले का पेड़ लगाएं और इसकी रोजाना सेवा करें। जब इस पर फल आने लगे तो इसे दान करें, स्‍वयं न खाएं।
  6. लक्ष्‍मी प्राप्ति के लिए जन्‍माष्‍टमी के दिन तुलसी के पेड़ पर घी का दीपक जलाएं और रोजाना उसकी देखभाल करें। भगवान कृष्‍ण के भोग में तुलसी का पत्‍ता जरूर रखें।
    जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर भगवान कृष्‍ण का अभिषेक करें। इस उपाय को करने से मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर आपके घर को धन-धान्‍य से भर देती हैं और आपको सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।
  7. जन्‍माष्‍टमी के अवसर पर ईशान कोण में गाय के घी का दीपक जलाएं और 11 बार ऊं वासुदेवाय नम: मंत्र का जप करें और भगवान का ध्‍यान करें।
  8. जन्‍माष्‍टमी के अवसर भगवान कृष्ण को पान के पत्‍ते अर्पित करें। उसके बाद पत्‍ते पर रोली से श्री लिखकर तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से आपके घर में धन वृद्धि के योग बनेंगे।

Religion

हाथी पर सवार होकर आ रही मां आपके द्वार, बरसेगी मां भगवती की कृपा, स्थापना, पूजा सहित पूरी जानकारी एक क्लिक में पढ़ें…

30 मार्च से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होने जा रही है। नवरात्र 30 मार्च से लेकर 6 अप्रैल तक रहेंगे। इस साल मैय्या रानी के नवरात्र रविवार से शुरू हो रहे हैं, इसलिए माता हाथी पर सवार होकर आएंगी। शास्त्रों में देवी की हाथी की पालकी को बहुत शुभ माना गया है। आचार्य पंडित सुधांशु […]

Read More
Religion

हथेली की इन रेखाओं से पता चलता है कि कितने साल जिएंगे आप

राजेन्द्र गुप्ता, ज्योतिषी और हस्तरेखाविद हथेली में कलाई के पास मणिबंध रेखाएं होती हैं। ये रेखाएं आड़ी होती हैं। हस्त रेखा विशेषज्ञों की मानें तो हथेली में मणिबंध रेखाओं की संख्या 1 से 5 तक होती है। हर एक रेखा की औसत आयु 20 से लेकर 25 साल होती है। हस्त रेखा शास्त्र से व्यक्ति […]

Read More
Religion

गंगाजल भगवान विष्णु की चरणामृत,सम्मान दें- कृष्णा महाराज

पंक्ति में बैठे व्यक्ति से भेदभाव करना पूरी तरह से गलत देवी भागवत के छठवें दिन निकाली गई मां कालरात्रि की पालकी जगदलपुर। गंगाजल भगवान विष्णु की चरणामृत है। गंगाजी को सूर्य का प्रकाश दिखाकर रोज पीना चाहिए। इससे गंगाजल की शक्ति बढ़ जाती है। गंगाजी को कैद कर रखना नहीं चाहिए। गंगाजल को तांबे […]

Read More