IC184: काठमांडू से कांधार @1999

इब्राहिम, शाहिद और अख्तर को भोला और शंकर बना दिया?

संजय तिवारी

कांधार विमान अपहरण कांड कोई युगों की बात नहीं है। सब पब्लिक डोमेन में है लेकिन भारत के कुछ फिल्मकार सच्चाई दिखाने के चक्कर में कहीं और के इशारे पर जो तथ्य परोस रहे हैं उससे चिंता होती है। 1999 में यह अपहरण हुआ। अटल जी की सरकार थी। आईएसआई ने यह कराया। तीन आतंकवादियों ने इसे अंजाम दिया जिनके नाम हैं मोहम्मद इब्राहिम अख्तर, मोहम्मद शाहिद अख्तर और मोहम्मद सन्नी अहमद । अभी नेटफ्लिक्स पर यह घटना एक शृंखला के रूप में परोसी गई है जिसमें आतंकवादियों को भोला और शंकर नाम दिए गए हैं। गजब की कला है भाई। भारत के साथ ऐसा धोखा वर्षों से चल रहा है लेकिन इस सीरीज के निर्माता ने तो सीधे मक्खी से भरी गिलास ही परोस दी है। इस अपहरण और उसके बाद की उपजी स्थितियों को देश ने झेला है। ताजी घटनाओं में तथ्य इस प्रकार से तोड़ कर परोसने के पीछे कौन लोग हैं? भोला और शंकर ने यह अपहरण किया था? भारत के फिल्मजगत में ऐसे भारत विरोधी मानसिकता वालों को कौन प्रश्रय दे रहा?
कांधार विमान हाईजैक पर बनी इस #Webseries #IC814 में सीधे सीधे हिन्दुओं को बदनाम करने की कोशिश की गई है । इसमें आतंकियों के नाम भोला और शंकर क्यों रखें है ?
यह सभी को पता है कि 24 दिसंबर, 1999 की एक सर्द दोपहर को इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट IC 814 में सवार 176 यात्रियों की किस्मत तब बदल गई जब पांच नकाबपोश लोगों ने सरकारी एयरबस A300 को हाईजैक कर लिया। काठमांडू से दिल्ली जा रही फ्लाइट को कई जगहों पर डायवर्ट किया गया और आखिरकार उसे अफगानिस्तान के तालिबान के नियंत्रण वाले कंधार में उतारा गया।

#boycottnetflix #boycott

Entertainment

द साबरमती रिपोर्टः समाज, राजनीति और मीडिया का सच

संजय तिवारी विवेक अग्निहोत्री को कश्मीर फाइल्स से भी दमदार कॉन्टेंट परोसने वाली फिल्म द साबरमती रिपोर्ट अब सभी के सामने है। अद्भुत और रोंगटे खड़े करने वाला सच। कथित मेन स्ट्रीम नेशनल मीडिया का चेहरा भी बहुत अच्छे से बेनकाब हो गया है। 2014 के बाद देश में गोदी मीडिया जैसी गालीनुमा कुछ गंदा […]

Read More
Entertainment

जानिए क्या है ‘डंकी’ के पीछे की कहानी और इसमें छिपे जज़्बात!

मुंबई। डंकी का असली मतलब क्या है? इसका अर्थ है गैर कानूनी रूप से की जाने वाली यात्रा, जिसके जरिए लोग अपने देश से बाहर निकलने के लिए दुनिया भर की सरहदों को पार करते हैं। यह उन अनकहे सपनों और कोशिशों का आईना है जिसे लोग बेहतर ज़िंदगी की तलाश में अपनाते हैं। ट्रैवल […]

Read More
Entertainment

आईफा रॉक्स 2024: आईफा फेस्टिवल 2024 का शानदार समापन  

मुंबई। आईफा रॉक्स 2024 में आईफा फेस्टिवल का समापन अद्भुत रहा। अबू धाबी के यास आइलैंड पर संगीत, ग्लैमर और स्टार पॉवर ने चार चाँद लगा दिए। भारतीय सिनेमा की दिग्गज हस्तियाँ इस फेस्टिवल में शामिल हुईं, जिससे आईफा की वैश्विक पहचान और भी अधिक मजबूत हो गई। इस बार आईफा रॉक्स की मेजबानी सिद्धांत […]

Read More