इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर दरिंदों ने दिया घटना को अंजाम
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। मुख्यमंत्री और डीजीपी के तमाम दावों के बावजूद राजधानी लखनऊ में दुष्कर्म की घटनाएं थम नहीं रही हैं। बीते दिनों हुई वारदातों का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि अब चिनहट क्षेत्र के मटियारी चौराहा स्थित एक होटल में एक युवती से गैंगरेप की घटना होने से सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि युवती की पहचान एक विपीन सिंह नाम के शख्स से इंस्टाग्राम पर हुई थी।
पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि आरोपीयों ने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी इज्जत पर डाका डाला। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
होटल बुलाकर किया बेहोश फिर लूटी अस्मत
बताया जा रहा है कि युवती की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती हुई थी। काफी समय बातचीत होने के बाद आरोपी युवक ने युवती से मिलने करने की इच्छा जाहिर की। इस पर युवती मान गई मटियारी चौराहा आ गई। पीड़ित युवती के मुताबिक आरोपी आरोपियों ने होटल में बुलाया। वहां आरोपी ने युवती को बेहोश किया और तीन लोगों के साथ युवती से बेहोशी की हालत में गैंगरेप किया।
डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि जांच पड़ताल में सामने आया है कि आरोपियों ने युवती को फिल्म में काम करने के बहाने बुलाया और तीन आरोपियों विपिन सिंह, विनाम सिंह व हिमांशु सिंह ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने युवती को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दी थी।