युवा चेहरे अग्रवाल समाज और शिक्षा संस्थान को नई ऊंचाई पर लेकर जाएंगे–अनिल
नया लुक संवाददाता
लखनऊ। गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे बच्चों, मेधावी छात्र–छात्राओं एवं दिव्यांग छात्रों को स्कॉलरशिप देने साथ उन्हें अग्रवाल समाज सस्ती शिक्षा उपलब्ध कराएगा। यह बात शनिवार को अग्रवाल शिक्षा संस्थान के निर्वाचन के लिए बुलाई गई पत्रकारवार्ता में अग्रवाल शिक्षण संस्थान के निवर्तमान अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कही। इससे पूर्व शिक्षामंत्री पद के प्रत्याशी अनिल अग्रवाल ने संस्थान के समस्त 37 पदाधिकारियों का परिचय निकराया।
अग्रवाल ने बताया कि आगामी तीन वर्षों में 11 प्ले स्कूल खोलने का संकल्प है। जिनको अग्रोहा किड्स की श्रृंखला में शामिल किया जाएगा। चुनाव होने के 1 माह के भीतर 5 बीघा जमीन पर एक नए महाराजा पब्लिक स्कूल का कार्य प्रारंभ हो जायेगा जिसे उच्च स्तरीय श्रेणी का बनाया जाएगा। शिक्षा मंत्री पद के प्रत्याशी अनिल अग्रवाल ने बताया कि विगत अपने 25 वर्षों के अनुभव को साथ में लेकर अग्रवाल शिक्षा संस्थान की द्वारा संचालित समस्त इकाइयों में गुणवत्ता पर शिक्षा के साथ–साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का वृहद स्तर पर आयोजन कराया जाएगा जिससे बच्चों के अंदर अलग प्रकार का आत्मविश्वास पैदा हो और वह आने वाले समय में समाज का नेतृत्व कर सके।
वार्ता के दौरान रुपेश अग्रवाल मिंटू मंत्री पद के प्रत्याशी, अनिल अग्रवाल (सेंट जोसेफ) शिक्षा मंत्री पद, सुभाष अग्रवाल (कोषाध्यक्ष) मनीष अग्रवाल मानू मीडिया प्रभारी, रूपेश बंसल, प्रदीप कुमार अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, प्रमेश मित्तल, प्रदीप अग्रवाल, अमित अग्रवाल एवं टीम संयोजक डॉ. जगदीश अग्रवाल आदि लोग शामिल रहे।
22 को होगा अग्रवाल शिक्षण संस्थान का मतदान
अग्रवाल शिक्षण संस्थान के चुनाव में शिक्षा मंत्री पद के प्रत्याशी अनिल अग्रवाल ने बताया कि संस्थान का चुनाव 22 सितंबर को होगा। इसमें 1287 सदस्य मतदान करेंगे। इसके लिए प्रत्याशियों से व्यक्तिगत मिलना जारी है अभी तक लगभग पाँच से अधिक वृहद स्तर पर संपर्क अभियान हो चुके हैं। घर घर जाकर अपनी तीन वर्षों की उपलब्धियों के व आगामी तीन वर्षों की योजनाएं और संकल्पों के बारे में बताया जा रहा है।