निजामपुर मल्हौर चिनहट: चार दिन से लापता प्रतियोगी छात्र का नहीं लगा सुराग

  • गुमशुदगी दर्ज कर हाथ पर हाथ धरे बैठी है पुलिस
  • घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल, चैन से सो रहे ज़िम्मेदार

ए. अहमद सौदागर

लखनऊ। चिनहट क्षेत्र स्थित निजामपुर मल्हौर निवासी राशिद अली उर्फ लड्डन का 30 वर्षीय बेटा समशाद अली उर्फ टीपू 13 सितंबर 2024 को संदिग्ध हालात में कहीं लापता हो गया। टीपू घर से ही प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहा है। छात्र के गुम होने की खबर मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पीड़ित परिवार की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की, लेकिन चार दिन गुजरने के बाद भी टीपू का कुछ पता नहीं लगा सकी।

चिनहट क्षेत्र स्थित निजामपुर मल्हौर निवासी राशिद अली उर्फ लड्डन परिवार के साथ रहते हैं। 13 सितंबर 2024 को उनका बेटा समशाद अली उर्फ टीपू बाइक लेकर घर से निकला, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। देर तक घर न लौटने पर घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। कामयाबी न मिलने पर इसकी सूचना चिनहट पुलिस को दी।

घरवालों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा टीपू प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए घर से ही आन लाइन तैयारी कर रहा है। करीब 30 वर्षीय समशाद अली उर्फ टीपू के लापता होने की खबर घरवालों ने पुलिस को दी, अभी तक उन्हें इंसाफ नहीं मिला। परेशान पीड़ित परिवार चिनहट पुलिस के अलावा जिम्मेदार आलाधिकारियों से मिलकर बताया कि उनका लाडला चार दिन से लापता है। अफसरों ने जल्द से जल्द ढूंढने का आश्वासन दिया। उधर हंसते-खेलते परिवार में कोहराम मचा हुआ और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है कि उनका लाडला कहां और किस हाल में है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

यह है मामला

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता अभी तक नहीं चला पता

13 सितंबर को घर से UP 32 BS 4670 नबर की दो पहिया गाड़ी से गया था शमशाद अली (टीपू )

आयु (30 वर्ष)

मल्हौर पूर्व प्रधान मो0 सादिक का भतीजा है शमशाद अली ( टीपू )

परिजन किसी अनहोनी की आशंका के चलते परेशान।

Central UP

मोटा अनाज वितरित कर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिवस

भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने किया कार्यक्रम का आयोजन राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में वितरित किया गया श्री अन्न नया लुक संवाददाता लखनऊ। राजधानी लुकोनो समेत प्रदेश के कई जिलों मे व्यापारियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन “श्री अन्न वितरण दिवस “के रूप मे मनाया। मंगलवार को दारुलसफा मे “श्री अन्न […]

Read More
Central UP

नए कपड़े और सूट पाकर खिले महिला बंदियों के बच्चों के चेहरे

शाहजहांपुर जेल में समाजसेवी ने बंटवाए महिलाओं और बच्चों को कपड़े लखनऊ। शाहजहांपुर जेल में निरुद्ध गरीब महिला बंदियों एवं उनके साथ रह रहे बच्चों को सामाजिक सहयोग से साड़ियां सूट एवं बच्चों के रेडीमेड सूट एवं फ्रॉक भेंट किए गए। शहर के समाजसेवी एवं उद्योगपति नूर आलम के सहयोग से किया गया। जेल अधीक्षक […]

Read More
Central UP

प्रज्ञा बालिका इंटर कॉलेज में उत्साह के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया ए अहमद सौदागर लखनऊ। गुरुवार को चिनहट के अयोध्या रोड पर सेमरा स्थित प्रज्ञा बालिका इंटर कॉलेज में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस मनाया गया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बच्चों ने अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का आशीर्वाद लिया। हर साल यह दिवस […]

Read More