- गुमशुदगी दर्ज कर हाथ पर हाथ धरे बैठी है पुलिस
- घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल, चैन से सो रहे ज़िम्मेदार
ए. अहमद सौदागर
लखनऊ। चिनहट क्षेत्र स्थित निजामपुर मल्हौर निवासी राशिद अली उर्फ लड्डन का 30 वर्षीय बेटा समशाद अली उर्फ टीपू 13 सितंबर 2024 को संदिग्ध हालात में कहीं लापता हो गया। टीपू घर से ही प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहा है। छात्र के गुम होने की खबर मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पीड़ित परिवार की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू की, लेकिन चार दिन गुजरने के बाद भी टीपू का कुछ पता नहीं लगा सकी।
चिनहट क्षेत्र स्थित निजामपुर मल्हौर निवासी राशिद अली उर्फ लड्डन परिवार के साथ रहते हैं। 13 सितंबर 2024 को उनका बेटा समशाद अली उर्फ टीपू बाइक लेकर घर से निकला, लेकिन वह वापस घर नहीं लौटा। देर तक घर न लौटने पर घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। कामयाबी न मिलने पर इसकी सूचना चिनहट पुलिस को दी।
घरवालों ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा टीपू प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने के लिए घर से ही आन लाइन तैयारी कर रहा है। करीब 30 वर्षीय समशाद अली उर्फ टीपू के लापता होने की खबर घरवालों ने पुलिस को दी, अभी तक उन्हें इंसाफ नहीं मिला। परेशान पीड़ित परिवार चिनहट पुलिस के अलावा जिम्मेदार आलाधिकारियों से मिलकर बताया कि उनका लाडला चार दिन से लापता है। अफसरों ने जल्द से जल्द ढूंढने का आश्वासन दिया। उधर हंसते-खेलते परिवार में कोहराम मचा हुआ और घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है कि उनका लाडला कहां और किस हाल में है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह है मामला
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक लापता अभी तक नहीं चला पता
13 सितंबर को घर से UP 32 BS 4670 नबर की दो पहिया गाड़ी से गया था शमशाद अली (टीपू )
आयु (30 वर्ष)
मल्हौर पूर्व प्रधान मो0 सादिक का भतीजा है शमशाद अली ( टीपू )
परिजन किसी अनहोनी की आशंका के चलते परेशान।