- चिनहट कोतवाली परिसर में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। खुद को ताकतवर और बहादुर होने का डंका बजाने वाले पुलिस कर्मी भले ही सुरक्षा को लेकर तरह-तरह की बयानबाजी कर रहे हों, लेकिन कड़वा सच यह है कि कहीं न कहीं बेइमानी साबित हैॽ गौर करें तो चिनहट कोतवाली परिसर में दो बाइक यूपी 41 डब्ल्यू 5949 और यूपी 32 जे वाई 9702 खड़ी थी।
ये बाइकें पुलिस की निगरानी में थी, इसके बावजूद पुलिस की नाक के नीचे से चोर दोनों मोटरसाइकिल लेकर फुर्र हो गए। एक बाइक इंस्पेक्टर जेपी यादव व एक अन्य व्यक्ति की थी। हालांकि यह पहला मामला नहीं है इससे कुछ साल पहले कोतवाली के मालखाने से पूर्व विधायक राजेंद्र यादव के भाई रविन्द्र यादव सहित कई लोगों की जमा बंदूकें मालखाने से चोरी हो गई थी। सवाल है कि दूसरों की सुरक्षा करने का जिम्मा लेने वाली पुलिस की ऐसी ही लापरवाही सामने आएगी तो कैसे थमेगा अपराध।
बताया जा रहा है कि इस मामले में मालखाना प्रभारी रजनीश तिवारी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारों की मानें तो इस मामले में किसी न किसी पुलिसकर्मी पर अफसरों की गाज गिरना तय है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।