कारोबारी फरीद अनवर की गला कसकर हत्या का मामला, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

  • खंगाल रही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज
  • पुलिस ने पहले बताया बीमारी से मौत,  पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोली पोल

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। चिनहट क्षेत्र स्थित कठौता झील के पास सड़क किनारे इंदिरा नगर निवासी फरीद अनवर की बेरहमी से हत्या करने वाले हत्यारों की तलाश में सरगर्मी से जुट गई है। जानकारों की मानें तो 24 घंटे से चल रही तहकीकात में पुलिस ने करीबियों से इलाके के कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कातिलों की खोज में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है।

एसीपी पूर्वी के मुताबिक हत्यारों की गर्दन तक पहुंचने के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के अलावा कई बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि उम्मीद है कि जल्द ही कातिल सलाखों के पीछे होंगे। चिनहट में प्लाट नंबर 30 फूल बाग कालोनी इंदिरा नगर निवासी 43 वर्षीय फरीद अनवर की बेरहमी से हुई हत्या की पड़ताल में जुटी पुलिस ने कठौता झील से लेकर चिनहट तिराहे तक की छानबीन में कई लोगों से बातचीत की और उनका ब्योरा दर्ज किया। इसके साथ ही फरीद के करीबियों की अलग-अलग सूची तैयार कर उनकी गतिविधियों पर नजर डालें हुए है।

जानकार बताते हैं कि फरीद अनवर हत्याकांड मामले में पुलिस संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में एसीपी पूर्वी का कहना है कि कातिलों की खोज में पुलिस की टीमें लगाई गई हैं और साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है।

मुंह से बह रहा था खून जबान निकली थी बाहर, मंगलवार से थे लापता, पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस अभी मोहित हत्याकांड, एक आरोपी को छत से कूदने और बड़ी चोरी की घटना से उभर भी नहीं पाई थी कि उसे बुधवार सुबह एक और चुनौती मिल गई। चिनहट क्षेत्र में एक करीब 43 वर्षीय व्यक्ति की गला कसकर हत्या कर दी गई। उसका शव कठौता झील के पास सड़क किनारे पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था।

शव की पहचान प्लाट नंबर 30 फूल बाग इंदिरा नगर निवासी फरीद अनवर के रूप में हुई। वह मंगलवार दोपहर घर से लोहिया अस्पताल जाने की बात कहकर निकले थे। वहीं पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि मौत कैसे हुई है। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

पूरे घटनाक्रम पर एक नजर…

फूल बाग कालोनी निवासी मोईद अनवर के भाई फरीद अनवर मंगलवार दोपहर करीब 12,30 बजे घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौट। तभी घरवालों ने उनकी तलाश शुरू की। सफलता न मिलने पर घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मोईद अनवर के मुताबिक बुधवार सुबह पुलिस ने सूचना देकर बताया कि चिनहट क्षेत्र स्थित कठौता झील के पास आईए। यह सुनकर मोईद अनवर घर के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचे और शव की पहचान मोईद ने अपने भाई फरीद अनवर के रूप में की।

डीसीपी पूर्वी, एसीपी पूर्वी सहित कई पुलिस अफसर भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आसपास के लोगों से पूछताछ भी की। फरीद अनवर का गला कसा हुआ था, जबान बाहर निकली हुई थी और मुंह से खून बह रहा था। इससे आशंका जताई जा रही है कि फरीद अनवर की हत्या कर शव यहां लाकर फेंक दिया गया। इस मामले में पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि मौत कैसे हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Central UP

दुस्साहस: मामूली कहासुनी के बाद बदमाशों ने किसी धारदार हथियार से युवक पर किया हमला

ट्रामा सेंटर में भर्ती, हालत गंभीर नामजद हमलावर सलमान गिरफ्तार ए अहमद सौदागर लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र में बीते दिनों हुई घटना का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि इसी थाना क्षेत्र स्थित मोहम्मदन टोला में मंगलवार रात करीब दस बजे घर के बाहर टहल रहे 17 वर्षीय प्रियांशु के ऊपर बदमाशों ने धारदार हथियार […]

Read More
Central UP

एंजेल विकास सेवा फाउंडेशन ने किया इन हस्तियों को सम्मानित

नवरात्रि के अवसर पर ‘एंजेल’ ने किया वार्षिकोत्सव व होली मिलन समारोह एल्डिको तिराहे पर हुआ आयोजन, लोगों ने एक दूसरे को जमकर दी बधाई ए अहमद सौदागर लखनऊ। समाज के लिए कुछ कर गुजरने वालों का सम्मान भी समाज में कुछ कर रहे लोग ही करते हैं। कहा भी जाता है समाज तब मजबूत […]

Read More
Central UP

भारतीय नववर्ष प्रकृति-विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित: मिथिलेशनंदनी शरण

नववर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में नववर्ष आयोजन का समापन खाटूश्याम परिसर में आज प्रकृति के करीब ही रहकर मनुष्य वर्तमान में खुद को सुखी रख सकता है: रामाशीष नया लुक डेस्क लखनऊ। भारतीय नववर्ष प्रकृति विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित है कि किस प्रकार सूर्य की गति से और देश काल की […]

Read More