सनसनी: किशोरी की गला कसकर हत्या, इंदिरा नहर किनारे पड़ा मिला शव

  • रेप के हत्या किए जाने की आंशका, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
  • गोसाईगंज क्षेत्र में हुई घटना का मामला

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में हत्या कर शव फेंके जाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। गोसाईगंज क्षेत्र में रविवार से लापता हुई 16 वर्षीय किशोरी की हत्या कर दी गई। सोमवार सुबह उसका शव इंदिरा नहर किनारे पड़ा मिलने से सनसनी फ़ैल गई। इस सनसनीखेज वारदात ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने रेप के हत्या किए जाने की आंशका जताई है। पुलिस के मुताबिक रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि मौत कैसे हुई है।

गोसाईगंज क्षेत्र स्थित भटवारा गांव में रहने वाले जानवर कारोबारी की 16 वर्षीय बेटी रविवार रात घर से बिना बताए चली गई थी। मृतका के पिता ने बताया कि सोमवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि इंदिरा नहर किनारे एक लाश पड़ी है। बताया गया कि जब घरवाले वहां पहुंचे तो बेटी की दशा देख दंग रह गए।
उसके गले पर किसी चीज से कसाव के निशान थे। इससे आशंका जताई जा रही है रेप की कोशिश में नाकाम हत्यारों ने मौत की नींद सुला दिया। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के मुताबिक कातिलों की खोज में पुलिस की टीमें लगा दी गई हैं। पुलिस मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जान बचाने के लिए लड़ी, दरिंदों के आगे घुटने टेक गई

घटनास्थल बयां कर रहा है कि किशोरी ने जान बचाने के हत्यारों से संघर्ष कर उनसे लड़ी, लेकिन बेरहम हत्यारों के आगे बेबस होकर रह गई और हत्यारे उसकी जान लेने के बाद मौके से भाग निकले। नाबालिग किशोरी की हत्या की सूचना मिलने के बाद गोसाईगंज क्षेत्र ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों के लोग दहशत में हैं। उन्हें घर से अकेले निकलने वाली बेटियों की सुरक्षा को लेकर चिंता सता रही है। लोग यही चर्चा कर रहे हैं कि आखिर घर से निकली किशोरी किसने शिकार बनाया। वह इंदिरा नहर किनारे कैसे पहुंच गई यह सवाल फिलहाल हर किसी को बेचैन कर रहा है।

अपराधियों के लिए इंदिरा नहर किनारा सॉफ्ट टारगेट

बेखौफ अपराधियों के लिए इंदिरा नहर इलाके में वारदात करना ज्यादा आसान है। पुलिस और सुरक्षाकर्मियों का अमला अपराधियों को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है।
राजधानी की हाईटेक पुलिसिंग पर किशोरी की हत्या के मामले ने सवालिया निशान लगा दिया है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस को हाईटेक बनाने के दावे खोखले साबित हो गए हैं। अपराधियों पर नजर रखने के लिए पुलिस ने पूरे इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं।

हाईटेक पुलिस के इस हथियार में शायद पीड़िता तो नजर आई , लेकिन उसके साथ वारदात करने वाले कैमरे की नजर से बच निकले। हालांकि राजधानी लखनऊ पुलिस के लिए यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बेटियां हत्यारों का निशाना बन चुकी हैं।

Central UP

एंजेल विकास सेवा फाउंडेशन ने किया इन हस्तियों को सम्मानित

नवरात्रि के अवसर पर ‘एंजेल’ ने किया वार्षिकोत्सव व होली मिलन समारोह एल्डिको तिराहे पर हुआ आयोजन, लोगों ने एक दूसरे को जमकर दी बधाई ए अहमद सौदागर लखनऊ। समाज के लिए कुछ कर गुजरने वालों का सम्मान भी समाज में कुछ कर रहे लोग ही करते हैं। कहा भी जाता है समाज तब मजबूत […]

Read More
Central UP

भारतीय नववर्ष प्रकृति-विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित: मिथिलेशनंदनी शरण

नववर्ष चेतना समिति के तत्वावधान में नववर्ष आयोजन का समापन खाटूश्याम परिसर में आज प्रकृति के करीब ही रहकर मनुष्य वर्तमान में खुद को सुखी रख सकता है: रामाशीष नया लुक डेस्क लखनऊ। भारतीय नववर्ष प्रकृति विज्ञान व देश काल के विज्ञान पर आधारित है कि किस प्रकार सूर्य की गति से और देश काल की […]

Read More
Central UP

लुटेरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बनते जा रहे सर्राफा कारोबारी और उनके मुनीम

विकासनगर क्षेत्र में हुई घटना से एक बार फिर सच आया सामने ए अहमद सौदागर लखनऊ। दुकान बंद कर जाने वाले सर्राफा कारोबारी या फिर उनके मुनीम लुटेरों के लिए सॉफ्ट टारगेट बनते जा रहे हैं। बेखौफ बदमाशों ने पिछले कुछ दिनों से लेकर अबतक कईयो कारोबारियों एवं उनके मुनीमों को निशाना बनाया। हालांकि पुलिस […]

Read More