झांसी अग्निकांड में जिम्मेदार कौन, अस्पताल प्रशासन या फिर अग्निशमन विभाग

आपदा के लिए तैयार नहीं था मेडिकल कॉलेज और चली गई दस शिशुओं की जान

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। इससे पहले यानी वर्ष 2022 में मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक निजी अस्पताल में भीषण आग लगने से आठ लोगों की जान चली गई थी।
झांसी जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा वार्ड में भीषण आग लगने से दस शिशुओं की हुई मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। मध्यप्रदेश और झांसी अग्निकांड से हुई मौत से एक बार फिर साबित हो गया कि कहीं न कहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन की घोर लापरवाही है, जबकि इस मामले में अग्निशमन विभाग भी कम जिम्मेदार नहीं है। साफ है कि आग से बचाव के इंतजाम नहीं थे और दस शिशुओं की असमय मौत हो गई।

आपदा के लिए तैयार नहीं था मेडिकल कॉलेजॽ धराशाई हुई व्यवस्था

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुई घटना ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन की हकीकत के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों की सतर्कता को भी उजागर कर दिया। लापरवाही का आलम यह रहा है कि दस शिशु धू-धू कर जलते रहे और आपदा से निपटने का इंतजाम धरा रह गया। हमेशा की तरह महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में 55 नवजात भर्ती थे। वह अभी दुनिया देख भी नहीं पाए थे कि लापरवाही के चलते हमेशा के लिए मौत की आगोश में चले गए।

जानकार बताते हैं कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आपदा से निपटने के लिए कोई प्रबंध नहीं था और जो रहा वह भी जवाब दे चुका था। वहीं इस घटना को लेकर भले ही अस्पताल प्रशासन अपने बचाव में सफाई देते फिर रहा हो लेकिन कड़वा सच यह है कि कहीं न कहीं कॉलेज प्रशासन या फिर संबंधित विभाग की घोर लापरवाही है।

Bundelkhand

प्यार…शादी…सुहागरात और फिर फुर्र… लुटेरी दुल्हन की कारस्तानी सुनकर दांतों तले दबा लेंगे उंगली

छह लोगों से शादी और सुहागरात की कहानी पूरी कर चुकी थी पूनम सातवें शिकार को हुआ शक तो शंकर ने पुलिस के साथ खोल दी पोल वो प्यार करती है। रोमांटिक अदा से अपना दीवाना बना लेती है। शादी भी उसके बायें हाथ का खेल है। वो झट से दुल्हन भी बन जाती है। […]

Read More
Bundelkhand

नया लुक की खबर का असर : आखिकार मिल गई बांदा अधीक्षक को मुरादाबाद में तैनाती

छह माह बाद ही शासन ने बांदा से कर दिया मुरादाबाद तबादला अलीगढ़, गाजियाबाद के बाद अब मुरादाबाद में मचेगी धूम लखनऊ। न बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपइया… यह कहावत कारागार विभाग के तबादलों में चरितार्थ हो गई। आखिकार छह माह पहले गाजियाबाद से बांदा स्थानांतरित किए गए जेल अधीक्षक को मुरादाबाद जेल […]

Read More
Bundelkhand

बांदा अधीक्षक को तोहफा देने की तैयारी!

छह माह पहले ही हुई थी गाजियाबाद से बांदा तैनाती शासन में सेटिंग गेटिंग रखने वालों के लिए कोई नियम कानून नहीं लखनऊ। प्रदेश के कारागार विभाग में ऊंची पहुंच और सेटिंग गेटिंग हो तो आपके लिए नियम और कानून कोई मायने नहीं रखते है। साढ़े तीन साल अलीगढ़ और करीब इतना ही समय गाजियाबाद […]

Read More