झांसी अग्निकांड में जिम्मेदार कौन, अस्पताल प्रशासन या फिर अग्निशमन विभाग

आपदा के लिए तैयार नहीं था मेडिकल कॉलेज और चली गई दस शिशुओं की जान

ए अहमद सौदागर

लखनऊ। इससे पहले यानी वर्ष 2022 में मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक निजी अस्पताल में भीषण आग लगने से आठ लोगों की जान चली गई थी।
झांसी जिले के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा वार्ड में भीषण आग लगने से दस शिशुओं की हुई मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। मध्यप्रदेश और झांसी अग्निकांड से हुई मौत से एक बार फिर साबित हो गया कि कहीं न कहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन की घोर लापरवाही है, जबकि इस मामले में अग्निशमन विभाग भी कम जिम्मेदार नहीं है। साफ है कि आग से बचाव के इंतजाम नहीं थे और दस शिशुओं की असमय मौत हो गई।

आपदा के लिए तैयार नहीं था मेडिकल कॉलेजॽ धराशाई हुई व्यवस्था

झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में हुई घटना ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन की हकीकत के साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारियों की सतर्कता को भी उजागर कर दिया। लापरवाही का आलम यह रहा है कि दस शिशु धू-धू कर जलते रहे और आपदा से निपटने का इंतजाम धरा रह गया। हमेशा की तरह महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में 55 नवजात भर्ती थे। वह अभी दुनिया देख भी नहीं पाए थे कि लापरवाही के चलते हमेशा के लिए मौत की आगोश में चले गए।

जानकार बताते हैं कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आपदा से निपटने के लिए कोई प्रबंध नहीं था और जो रहा वह भी जवाब दे चुका था। वहीं इस घटना को लेकर भले ही अस्पताल प्रशासन अपने बचाव में सफाई देते फिर रहा हो लेकिन कड़वा सच यह है कि कहीं न कहीं कॉलेज प्रशासन या फिर संबंधित विभाग की घोर लापरवाही है।

Bundelkhand

मुख्तार का शव कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर रवाना

बांदा। माफिया सरगना और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी का शव पोस्टमार्टम के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच बांदा से उसके पैतृक जिले गाजीपुर के लिये रवाना कर दिया गया। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि मुख्तार के शव की पोस्टपार्टम कार्रवाई पांच चिकित्सकों के पैनल ने वीडियो ग्राफी के साथ लगभग दो घंटे में पूरी की। […]

Read More
Bundelkhand Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

जरायम की दुनिया से लेकर राजनीति के गलियारों तक चलता था मुख्तार का सिक्का

मऊ/गाजीपुर। तीन दशक से अधिक समय तक जरायम की दुनिया में हुकूमत करने माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की तूती पूर्वांचल की राजनीति में भी सिर चढ़ कर बोलती थी। मऊ जिले में सदर विधानसभा के पूर्व विधायक रहे मुख्तार की गुरुवार को बांदा के सरकारी अस्पताल में हृदयाघात से मृत्यु हो गयी थी। गाजीपुर के […]

Read More
Bundelkhand homeslider Raj Dharm UP Uttar Pradesh

36 साल से पूर्वांचल में था मुख्तार का साम्राज्य

ए अहमद सौदागर लखनऊ। बांदा जिला जेल बंद माफिया मुख्तार अंसारी के आपराधिक इतिहास पर गौर करें तो करीब तीन दशक पहले  से पूर्वांचल में वर्चस्व था। पूर्वांचल के माफिया व मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत हो गई है। वहीं मुख्तार अंसारी के परिवार को इस पूरी घटना की सूचना दे दी […]

Read More